Breaking News

शिवपुरी-न्याय आपके द्वार प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने हेतु बैठक आयोजित

शिवपुरी, 3 अक्टूबर 2022/ उच्च न्यायालय, खण्डपीठ ग्वालियर एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार समझौता समाधान योजना ’’न्याय आपके द्वार’’ का प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने हेतु विद्युत विभाग के साथ गत दिवस प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विशेष न्यायाधीश (विद्युत) श्री अमित कुमार गुप्ता, विद्युत विभाग के अधिकारीगण श्री नितिन डोंगरे, डी.ई.वृत्त शिवपुरी श्री जे.एम.श्रीवास्तव, ए.ई.शिवपुरी पूर्व श्री आर.एस.भदौरिया, ए.ई.शिवपुरी पश्चिम श्री आलोक सेन, जे.ई.शिवपुरी ग्रामीण श्री एम.एस.कुर्रेशी, जे.ई. खतौरा श्री पवन कुशवाह, जे.ई. कोलारस श्री कैलाश कुशवाह, ए.आर.ओ.बदरवास सहित करीब 40 लाईनमेन उपस्थित रहे।
इनके साथ ही जिला मुख्यालय शिवपुरी पर कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहें तथा तहसील करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियाधाना में कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।
उच्च न्यायालय, खण्डपीठ ग्वालियर एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की मंशानुरूप समझौता समाधान योजना ’’न्याय आपके द्वार’’ के तहत अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तथा विवादों का निराकरण सामजाईश देकर आपसी समझौते के आधार पर कराये जाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग के अधिकारीगण तथा विद्युत विभाग के धरातल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को बैठक में बुलाकर उनके विभाग के प्रकरणों के निराकरण हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ ही एरिया वाईस तैयार किये कए क्लस्टरों के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में श्री अमित कुमार गुप्ता, विशेष न्यायाधीश (विद्युत) शिवपुरी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को योजना के तहत शासन के अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही बैठक में उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को योजना के क्रियान्वय हेतु बनाये गये क्लक्टर के अनुसार शासन के अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर, योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के लिये निर्देशित किया गया।
समाचार क्रमांक 13/2022 —00-

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …