Breaking News

एन.ई. रेलवे दुर्गापूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह ने किया प्रेसवार्ता

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। शहर में पूर्व में मात्र एक ही दुर्गापूजा बंगाली समिति द्वारा आयोजित होता था । उस समय बंगाली समिति की दुर्गा पूजा दीवान बाजार में होती थी गोरखपुर की भौगोलिक स्थिति आज की तरह नही थी रेलवे कालोनी इसके आस – पास रहने वालों को पूजा में सम्मिलित होने के लिए । यातायात के अनेक कष्ट सहकर दीवान बाजार जाना पड़ता था तभी 1947 में रेल कालोनी और आस पास के निवासियों ने रेल कालोनी में ही दुर्गापूजा करने की चिन्तन करने लगे । तत्कालीन महाप्रबन्धक श्री त्रैहान जी के सहयोग से 1948 में रेलवे बालक इण्टर कालेज के प्रांगण में प्रथम दुर्गा माँ की पूजा का शुभारम्भ हुआ , तब से लेकर आज तक एक ही बेदी एक ही स्थान पर जगत जननी माँ दुर्गा की पूजा करते हुए इस वर्ष 75 वाँ वर्ष की दुर्गा पूजा 26 सितम्बर सोमवार से 5 अक्टूबर 2022 बुद्धबार तक प्लेटिनन जुबली के रूप में आयोजित किया । जा रहा है । प्लेटिनम जुबली वर्ष के अवसर पर प्रयागराज के करिगरों द्वारा भव्य यज्ञशाला का निर्माण पूजा प्रांगण में किया गया . यज्ञशाला में प्रतिपदा यानि 26.09.2022 से नवमी 04.10.2022 तक पूजा प्रागंण में आचार्य वैदिक श्री दुर्गेश पाण्डेय जी बनारस , वैदिक श्री मनोहर जोशी गुरुजी वेद स्वाध्याय केन्द्र बदली सोनूघाट देवरिया सहित 11 वैदिक आचार्य जो वाराणसी से पधार रहें है के द्वारा श्री श्री दुर्गा शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर 26.09.2022 सोमवार प्रातः 10.30 बजे पूजा प्रांगण से कलश शोभायात्रा रेलवे कालोनी होते हुए असुरन चौक , विष्णु मंदीर होते हुए वापस पूजा प्रांगण तक निकाली जाएगी । परम्परानुसार 1 ली अक्टूबर 2022 शनिवार सायं 6.30 बजे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक द्वारा माँ दुर्गा के भव्य प्रतिमा का अनावरण पूजन एवं 75 वाँ दुर्गोत्सव का उद्घाटन एवं भव्य स्मारिका का विमोचन किया जाएगा । पूजन कार्य के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल प्रचुर मात्रा में लाया गया , आसनसोल पश्चिम बंगाल से पुरोहित आचार्य हिल्लोल मुखोपाध्याय एवं उनके सहयोगी द्वारा माँ दुर्गा की पूजा षष्टी से दशमी तक किया जाएगा । पष्टी से लेकर नवमी तक प्रतिदिन सायं 8.00 अर्ज से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भक्ति संगीत संध्या भव्य शरद मेले का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्वायट्रेन , झूला के साथ – साथ हस्तशिल्प , टेराकोटा के सामग्रियों का स्टाल पूर्वाचल के कुटीरउद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए लगाया जाएगा । नित्य माँ के दरबार में भोग प्रसाद वितरण ( भंडारा ) किया जाएगा । दो वर्षों तक कोरोना महामारी के कारण केवल औपचारिक रूप से पूरे देश में दुर्गापूजा का आयोजन किया गया माँ दुर्गा की कृपा से विश्व से कोरोना लगभग समाप्त है इसलिए इसवर्ष धुम – धाम से भक्तजन मॉ की पूजा करते हुए शरदोत्सव का आन्नद लेंगें इस लिए अपार भीड़ की सम्भावना है , इसी लिए भक्तजन सुरक्षित रूप उसे माँ आदिशक्ति देवी दुर्गा की पूजार्चना , दर्शन एवं मेले का आनन्द सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कर सके इसके लिए पूरे पूजा एवं मेला प्रांगण में प्रर्याप्त मात्रा में सी.सी. टी.भी कैमरा लगाया जा रहा है गोरखपुर सिविल प्रशासन एवं रेल प्रशासन से सुरक्षा संरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूजा एवं मेला प्रांगण में अस्थायी • पुलिस चौकी बनाने का अनुरोध किया गया है प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया है इसके अतिरिक्त पूजा कमेटी स्वयंसेवक चप्पे – चप्पे पर लगाया जाएगा । प्रशासन द्वारा दिये गये निदेशों का पालन किया जाएगा । रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों , गोरखपुर के सम्मानित नागरिकों , रेल प्रशासन गोरखपुर के शासन प्रशासन मिडियाकर्मियों के अपार सहयोग से इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए आगे भी पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा जिससे आयोजन सफल हो सकें ऐसी आशा व्यक्त किया गया । समस्त भक्तजनो से अपील किया गया कि भारी संख्या शतचण्डि महायज्ञ एवं देवी दुर्गा के पूजन में नित्य उपस्थित होकर माँ की आर्शिवाद प्राप्त करेंएवं विराट कार्यक्रम को सफल बनायें ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …