Breaking News

मेधावी छात्रों के लिए लक्ष्य 20-20 का आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। क्रैक जेईई/ नीट द्वारा लक्ष्य 20-20 का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत संस्था का उद्देश्य है कि उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के मेधावी छात्रों को सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराना किसके लिए गोरखपुर देवरिया में कुशीनगर सिद्धार्थनगर 8 जिलों में अक्टूबर-नवंबर माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी संस्था के डायरेक्टर विनय रंजन ने प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि जिसमें कक्षा 8 से लेकर 12 तक के परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे, इसमें सफल परीक्षार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी के लिए संस्था संकल्पित है ऐसे छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और हम 100% छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हम लोग गोरखपुर को जेईई एवं नीट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को उच्च स्थान दिलाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा जो 40 परीक्षार्थी इसमें स्थान प्राप्त करेंगे 100% छात्रवृति की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस परीक्षा का उद्देश्य ऐसे छात्र जिनमें प्रतिभा प्रतिभा है लेकिन उचित मार्गदर्शन के अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित हो जाते हैं उन्हें उचित प्लेटफार्म देने का है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …