Breaking News

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके तीन परिवारो में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। प्रार्थीनी 1. रुकसाना खातून 2. प्रार्थीनी गीता यादव व 3. प्रार्थीनी रेशमा के प्रार्थना पत्र दिनांक 16.09.2022 को काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान तीनों परिवारो के दोनों पक्षो को आमने-सामने बैठाकर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और वैवाहिक जीवन के पहलुओं का ज्ञान कराया गया।

दोनों ही पक्ष काउंसलिंग के बाद अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ सहमत हुए इसका परिणाम सुखद निकला। दोनों पक्षों में सहमति हो जाने पर राजी खुशी से आगे समाज व परिवार में रहने के लिए विदाई संपन्न की गई।

इस काउंसलिंग में मामले को सुलझाने में काउंसलर प्रिया कुमारी, वशिष्ठ राय, प्रभारी भुपेंद्र मिश्रा, मु0आ0 कौशल्या चौहान, मु0आ0 अनीता पांडे, मु0आ0 मिथिलेश राय, आरक्षी रंजू मिश्रा व आरक्षी रेनू उपाध्याय ने अथक प्रयास किया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …