Breaking News

शहीद वीर विजय कुमार के परिजन को किया गया सम्मानित

Ibn24×7news
निचलौल महराजगंज
“ऐ मेरे वतन के लोगों ,ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी,ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल ना जाओ उनको ,इसलिए सुनो ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ,ज़रा याद करो क़ुरबानी”
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आज ब्लॉक निचलौल परिसर में शहीद वीर विजय कुमार के पिता श्री महेश प्रसाद को सम्मानित किया गया।

आज़ादी के पावन 75वी वर्षगांठ में देश की सुरक्षा में अपनी जान गवां देने वाले वीर सपूत को याद किया गया व सम्मान कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी निचलौल चंद्रशेखर कुशवाहा द्वारा शहीद विजय कुमार के पिता श्री महेश प्रसाद को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर गौतम , ग्राम पंचायत सचिव मो अब्दुल्ला , ग्राम रोजगार सेवक दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।शहीद वीर विजय कुमार का संक्षिप्त इतिहास शहीद सिपाही /जीडी वीर विजय कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के महाराजगंज जनपद में हुआ था । ये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में वर्ष 2000 में सिपाही/जीडी पद पर भर्ती हुए थे । 62 वी बटालियन सीआरपीएफ दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में तैनाती के दौरान सीआरपीएफ द्वारा नक्सलीयो को पकड़ने के लिए चलाए गए ऑपरेशन में दिनांक 06/04/2010 ड्यूटी से वापस आते समय को नक्सलियों द्वारा ताड़मेटला जंगल , छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग का विस्फोट किया गया एव टुकड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया। नक्सलियों का बहादुरी से मुकाबला करते हुए कई गोलियां लगने की वजह से वीरगति को प्राप्त हो गए ।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …