Breaking News

फरीदाबाद – पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने एनआईटी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की संयुक्त आयुक्त से मुलाकात

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एनआईटी क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने आज नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। इस दौरान पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने बताया कि 17 नंबर चुंगी डबुआ कॉलोनी से नगर निगम वार्ड कार्यालय 8,9 व 10 तक पानी की निकासी हेतु साढ़े पांच फीट की स्ट्रोम वॉटर लाइन डाली गई थी जिसमें पहाड़ी (नेहरू कॉलोनी)का पानी भी आता है,उस पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जलभराव से निजात मिल सके,व कई लोगों ने अपनी गलियों के कोनों पर रैंप बनवाए हैं, वो नगर निगम द्वारा तब तक ना हटाए( तोड़े )जाए जब तक नगर निगम द्वारा पानी की निकासी की उचित व्यवस्था ना की जाए। इसके अलावा क्षेत्र के सभी नालों की समुचित सफार्ठ करवाने,वार्ड कार्यलय 8,9,10 में बने डिस्पोजल और सभी डिस्पोजल की सफाई करवाई जाए और जनरेटरों को रखवाया जाए क्योंकि थोड़ी सी बारिश आते ही बिजली चली जाती है और बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है यदि डिस्पोज़ल पर जेनरेटर की व्यवसथा होगी तो जल निकासी सुचारू रूप से होगी और लोगों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा डबुआ पाली रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर व कम्युनिटी सेंटर के साथ बने कूड़े के ढेर,हटवाने,अधूरे बने सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने, डबुआ कॉलोनी,जवाहर कॉलोनी,पर्वतीया कॉलोनी , संजय कॉलोनी राजीव कॉलोनी , नंगला एन्क्लेव पार्ट वन और टू , सुभाष चौक,भड़ाना चौक , सरपंच चौक,सेक्टर-55,जीवन नगर सहित क्षेत्र की कई कॉलोनियों में कई जगह से पिछले कई दिनों से लगातार पीने के पानी में गंदा पानी मिलने की समस्या बनी हुई है,गंदे पानी की आपूर्ति ठीक कर जल्द से जल्द साफ़ पीने के पानी की पानी की व्यवस्था करवाने के अलावा क्षेत्र में व्याप्त सफाई,सीवरेज जाम, नालियों की साफ सफाई तथा अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल ने पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना को आश्वासन देते हुए इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन करके उन्हें निर्देश जारी किए। इस अवसर पर वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना,मामचंद प्रधान,अमित जैन,अजीत चौहान,टीटू चौहान, सतवीर अंकल, पंकज चौहान, सतवीर नागर, समाजसेवी मुकेश त्यागी,अरुण ,प्रदीप झा,भीष्म शर्मा (नंबरदार ) ,केएन मिश्रा,गुलाब ठाकुर ,जय वीर नागर,रोहताश पवार, बाबूलाल,वीरेंद्र राठौर,सुनील नागर,चंद्र किशोर सैनी,बाबूलाल शर्मा सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …