Breaking News

देवरिया – राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य, अन्यथा बंद हो जाएगा पेंशन

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

देवरिया (सू0वि0) 18 अप्रैल। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने जनपद के वृद्धावस्था पेंशनरों को अवगत कराया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, तो तत्काल अपने नजदीकी जनसेवा / जनसुविधा केन्द्र अथवा साइबर कैफे पर जाकर आधार में जो नाम अंकित है, उसको पेंशन की बेवसाईट https://sspy-up.gov.in पर अंकित कराते हुए अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें, अन्यथा पेंशन बन्द हो जायेगा।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …