Breaking News

गाजीपुर-जिला जज के साथ डीएम-एसपी पहुचे जेल सघनता से बैरिको व ब्यवस्था की हुई पड़ताल

टीम आईबीएन न्यूज

गाजीपुर: जिला जज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया।

बैरकों की सघन तलाशी लेने के साथ ही जेल की तमाम व्यवस्थाओ को देखते हुए संबंधितों से पूछताछ किया। जहां भी किसी प्रकार की कमी मिली, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
जिला जज प्रशांत मिश्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने बैरकों की सघन तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

इसके बाद कैदियों-बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ की। मेस में बन रहे भोजन के संबंध में संबंधित से पूछताछ करते हुए भोजन की गुणवत्ता का जांच किया। अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए इसके संचालन के संबंध में जेल अधिकारी से बातचीत करते हुए कहा कि सीसीटीवी के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अस्पताल में दवा की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन एवं कैदियों का कोविड-19 की जांच के संबंध में जानकारी लीं।

उन्होंने सभी को प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों और कर्मियों में अफरा-तफरी की स्थित रही।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …