Breaking News

दो छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड में चयन होने पर विद्यालय स्टाफ परिवार जन ने बधाई दी

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


बीगोद– उपखंड क्षेत्र के महुआ कस्बे के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की दो छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने पर विधालय ,छात्राओं के परिवारजन व गांव में खुशी माहौल है।
विद्यालय की शिक्षिका शिल्पा चौहान ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा कर्मा कुमारी धाकड़ व कक्षा 7 की छात्रा निशा कुमारी धाकड़ का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। इससे विद्यालय स्टाफ, छात्राओं व उनके परिजनों समेत गांव में खुशी है। विदित रहे कि इन दोनों छात्राओं ने इस अवार्ड के लिए अपने मॉडल के प्रोजेक्ट पेश किए थे। इसलिये दोनों छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। अब इन दोनों छात्राओं को प्रोत्साहन के रुप में दस-दस हजार रुपए दिए जाएगे। ये रुपए इनके बैंक खाते में सीधे ही जमा होंगे। उन रुपयों से ये छात्राएं प्रस्तावित मॉडल बनाएगी। उधर दोनों बालिकाओं को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने पर मिठाई खिलाकर उन्हें स्कूल परिवार की ओर से बधाई दी गई। अवसर पर प्रधानाचार्य नरसी राम मीणा ,प्रधानाध्यापिका विमला आचार्य ,अध्यापक राजेंद्र बैरवा ,गरिमा जैन ,अलका जैन ,सुमेर सिंह हंस सहित कई लोग उपस्थित थे। (फोटो कैप्शन -विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों का सम्मान करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …