Breaking News

तीन छात्राओं को इंस्पायर अवार्ड में चयन होने पर विधालय परिवार की और सम्मानित किया

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


बीगोद– कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीगोद की तीन छात्राओं का एस्पायर अवार्ड में चयन होने पर सम्मानित कर बधाई दी। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय 9 वी कक्षा की विधार्थी अन्वेषा खटीक, पूजा अहीर, इशिका स्वर्णकार इन्सपायर अवार्ड चयन होने पर विधालय स्टाफ, छात्राओं व उनके परिवार जनों में ग्राम वासीयों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी । वर्मा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड केंद्र के विज्ञान एवं प्रोधोगिकी मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया कार्यक्रम है जिसके तहत विज्ञान में बेहतरीन प्रतिभावान छात्राओं को आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है इसके साथ विज्ञान संबंधी रोजगार सुनने के लिए आवश्यक अवसरों के साथ उन्हें विज्ञान संबंधी रोजगार परक शोध कार्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है इसमें चयनित विद्यार्थियों को 10000 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है गत वर्ष यह पुरस्कार दो बालिकाओं दीपिका सेन व नंदिनी मोची को मिला इन बालिकाओं ने विद्यालय की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। मांडलगढ़ ब्लॉक मे सर्वाधिक तीन बालिकाओं का चयन बालिका विधालय बीगोद से हुआ।
( फोटो कैप्शन- विद्यालय परिवार तीन बालिकाओं किया सम्मान)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …