Breaking News

लोकतंत्र में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण: सुनीता गुप्ता

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। आगामी कुछ माह के बाद ही प्रदेश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व अर्थात चुनाव होने वाला है। चुनाव में मतदाताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। लोकतंत्र में छात्रों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है।

उक्त बातें सोमवार को बड़हलगंज स्थित नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के दौरान गोला तहसीलदार सुनीता गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि छात्रों को जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है, उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जरूर शामिल करा लेना चाहिए। मतदाताओं को चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। युवा छात्र व नए मतदाता लोकतंत्र की खूबसूरती है। युवाओं पर ही देश का भविष्य टिका है। प्राचार्य आनंद कुमार ने छात्रों को मतदान व मतदाता के भूमिका व चुनाव पर प्रकाश डाला। इस दौरान डॉ राकेश पांडेय, डॉ योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी, डॉ परितोष, राजन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …