Breaking News

SSB व वन विभाग द्वारा चलाया गया वन एवं वन जीवों की रक्षा अभियान

 

संवाददाता मोहित गुप्ता श्रावस्ती

श्रावस्ती – विकास क्षेत्र हरिहरपुर रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरदरी के इंडो नेपाल सीमा पर स्थित 62 वी वाहिनी डी कंपनी के कैंप प्रांगण में वन विभाग एवं एसएसबी जवानों द्वारा वन प्राणी सप्ताह आओ वन एवं वन जीवों की रक्षा करें अभियान जिसमें वन दरोगा अशोक कुमार द्वारा बताया गया की वन जीवो की रक्षा करना हमारा ही नहीं सब का कर्तव्य है कैंप के प्रांगण में मौजूद एसएसबी के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ से हमें ऑक्सिजन मिलता है

जो हर एक सजीव वस्तु के लिए जरूरी है पेड़ है तो आप है और यह पूरी दुनिया टिकी हुई इसी के साथ वन जीवो बारे में भी चर्चा हुई कार्यक्रम में मौजूद वन दरोगा अशोक कुमार वन दरोगा बृजलाल यादव एसएसबी के जवान ASI गुनामनी सिंह, हेड कांस्टेबल रविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अपूर्वा रॉय, कांस्टेबल शिवकुमार, व गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव, राजू पवन कुमार गुप्ता सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …