Breaking News

साथ इंडिया फाउंडेशन के द्वारा दो स्कूलों में डेंगू व कोरोना को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

 

मो. हदीश अहरौरा सवांददाता

अहरौरा मीरजापुर। साथ इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर एसके श्याम के नेतृत्व में जॉइंट डायरेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने दर्जनों एनजीओ के पदाधिकारी व वालंटियरों के साथ दिन मंगलवार की सुबह अहरौरा क्षेत्र के जंसवा में स्थित विंध्य विद्या मन्दिर और सेंट एग्नेंश वी कानवेंट स्कूल महुली के विद्यालय में जाकर,डेंगू व कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बच्चों के सामने जागरूकता अभियान चलाया गया। और जागरूकता अभियान में एनजीओ के डायरेक्टर एसके श्याम व जॉइंट डायरेक्टर हरिशचंद्र सिंह के साथ सुनील कुमार, देवेन्द्र कुमार वर्मा, पुष्पांजलि ने बच्चों को डेंगू व तीसरी लहर कोरोना के रोकथाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते बताई गई। जैसे पीने का पानी खुले में न रखे और साफ पानी से स्नान करें, घर मे अगर गंदगी है तो उसको तुरंत साफ करें, मिट्टी के तेल का छिड़काव घर मे और नाली ने करें और जरा हुआ तेल जो खराब हो जाता हैं उस तेल को बाहर न फेंककर, घर के नाली में डाल दे इससे डेंगू से बच पायेंगे,और उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सेनिटाइजर से बार बार हाथ साफ करें एवं मास्क का उपयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखकर कही भी सफर करें।


इसके बाद साथ इंडिया फाउंडेशन की टीम एनजीओ ने लगभग सेंट एग्नेश वी कान्वेंट स्कूल महुली के 195 व विन्ध्य विद्या मन्दिर जंसवा के 90 छात्र छात्राओं को पेन व मास्क वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। इस दौरान उपस्थित महुली सेंट एग्नेस वीं कनवेंट स्कूल के प्रिंसिपल अमित श्रीवास्तव व वाइस प्रिसिंपल लोकपति, एकाउंटेंट सोनल सिंह, एनजीओ की टीम डायरेक्टर एसके श्याम व ज्वाइंट डायरेक्टर हरिश्चंद्र सिंह सरोज कुमार (मैनेजर ऑपरेशन),महुली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वेद प्रकाश, एड. विकास चन्द्र अग्रहरि(असिस्टेंट मैंनेजर व सोशल पब्लिकेशन),धीरज कुमार केशरी (एमिनिस्ट्रेशन),देवेन्द्र कुमार वर्मा (कोऑर्डिनेटर व सोशल वर्क),मनोज पाण्डेय,राजकुमार सिंह, ओमप्रकाश सोनकर,बनारसी मौर्य,पुष्पांजलि, शुभम पटेल(वालंटियर),सुनील कुमार,अरविन्द कुमार (सुपर वाइजर सोशल)के साथ दर्जनों एनजीओ के सदस्य व वालंटियर मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …