Breaking News

सक्तेशगढ़ अन्तर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ की गयी सघन कांबिंग

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। पुलिस एवं जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने तथा पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा आज दिनांकः 30.08.2021 को थाना चुनार की पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ अन्तर्गत रामपुर सक्तेशगढ़ पहाड़ी पर क्षेत्राधिकारी चुनार रामानन्द राय व पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन कांबिंग की गयी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी। उक्त कांबिंग में प्रभारी निरीक्षक चुनार, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विपक्ष पर गरजे राजभर : बोले सपा और कांग्रेस क दो चेला घूमत ह राहुल और अखिलेश ऊ बच्चा हवें

इनके ई ना पता बा कि ओमप्रकाश राजभर उनके चच्चा हवे* निचलौल लोकसभा क्षेत्र में …