Breaking News

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ‌

 

रिपोर्ट बलबीर मुराद IBN NEWS हरियाणा फरीदाबाद

फरीदाबादःश्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर शहर में नन्हे कान्हा के रंग में रंग गई। कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ मंदिरों में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। वहीं शहर में रहने वाले कुछ श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल को झूला झूलाया है। तो वहीं शहर में नन्हे कान्हा व राधा रानी के रूप में छोटे बच्चें दिखाई ‌दिये।‌

जिसमें अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में नन्हे कान्हा व राधा रानी आज अपने रूप में दिख रहे हैं पर इस कोरोना संक्रमण को देखते हुए बहुत से श्रद्धालुओं ने अपने छोटे बच्चों को कान्हा व राधा रानी के रूप में बनाकर जन्माष्टमी महोत्सव मना रहे हैं। हम सभी शहरवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। तो वहीं समाज सेवी प्रवीन गुलाटी ने कहा है कि मेरी बेटी सृष्टि गुलाटी को राधा रानी के रूप सजाया है और सृष्टि गुलाटी ने कहा कि मुझे राधा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,तो वहीं गाजियाबाद से आयुष उम्र 4 वर्षीय ने मख्खन खाते हुए में ऐसे लगे कि माख्खन चोर बिल्कुल सामने खड़े हैं। और अविका जिनकी उम्र 3 वर्षीय फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कालोनी से हैं इन्होंने दोनों हाथ हिलाकर राधा रानी का दृश्य दिखा रही थीं वे आकर्ष भी कान्हा के रंग में सजे दिखाई दिए मुंह से लगाए बांसूरी।‌

तो वहीं आर्ष भी नन्हे कान्हा के रुप में दिखाई दिए। वहीं सेक्टर-56 आशियाना आर्पाटमेंट में रहने वाले अनुप अग्रवाल के दो बच्चों ने कान्हा व राधा रानी का रुप में दिखाई दिए। वहीं सेक्टर-7ए से गिरक ने कान्हा की तरह सजे तो दिखे पर बांसूरी हाथ में लेकर देख रहे थे कि कब बजाऊं। बल्लभगढ़ के आर्य नगर से उवान शर्मा की तस्वीर आई जिसमें उवान शर्मा बांसूरी हाथ में लेकर शांति से बैठे हुए हैं। शहर की मंदिरों में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया है इस मौके पर भीड़ भाड़ बहुत कम देखने को मिला ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …