महराजगंज जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में 12 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया। चोटिल मजदूरों ने बताया कि वे गोरखपुर जाकर प्रतिदिन मजदूरी का काम करते है।
आप को बता दे कि सोमवार को जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरालाला गांव के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में 12 मजदूर घायल हो गए जिसमे तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया है।
3 मजदूर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
वहीं इस घटना में 3 मजदूरों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में