Breaking News

नहीं बचेंगे सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महाराजगंज में बाघ 

अभी कुछ दिन पहले ही सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराज गंज के शिवपुर रेंज में जंगलों के राजा बाघ, घायल अवस्था में मिला ही था जिसने जिम्मेदारो की लापरवाही के कारण चिड़िया घर गोरखपुर में दम तोड़ दिया ।वहीं सप्ताह के अंदर ही सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराज गंज के शिवपुर रेंज के अंतर्गत कल दिनांक 16-06-2021को ग्राम पंचायत शिवपुर में एक तेंदुआ ने हमला बोल दिया तेंदुआ के हमले में एक महिला समेत दो ग्रामीण घायल हो गए।

तेंदुआ के हमले से डरें सहमे ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहरा कर रहे हैं ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बगल में स्थित बांस के झुरमुट में जा छिपा । ग्रामीणो के काफी खोज बिन के कुछ समय बाद शिकारीयों द्वारा लगाए गए फंदे में फसा हुआ मिला और तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। तेंदुआ के शरीर पर चोट के निशान शिकारियों द्वारा किए गए तेंदुआ पर जघन्य अपराध अपराध की सारी सीमाएं लांघने की गवाही दे रहे हैं। तो दुसरी तरफ सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराज गंज के कर्मचारियों की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हुये बेलगाम कर्मचारियों के चेहरे बेनकाब कर रहे हैं । विदित हो कि जंगलों का अस्तित्व दिन ब दिन खतरें में पड़ रहा है तो वहीं बाघों की संख्या लगातार घट रही है जिसकी सारी जिम्मेदारी वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपर जाती है अब देखना यह है कि दो बाघों के असामयिक मृत्यु पर शासन क्या कार्रवाई करती है या फाईलों के खेल में दफन हो जाती है बाघों की मृत्यु ।

फणीन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …