Breaking News

बेइली में 52 फिसदी व जैतपुर में हुआ 75 फीसदी मतदान।

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर । बड़हलगंज अप्रैल माह में हुए पंचायत चुनाव के बाद बडहलगंज विकास खंड में प्रधान पद के रिक्त हुए दो स्थानों पर शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बेइली में 52 तो जैतपुर में 75 फिसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया।
ग्राम पंचायत बेइली में पंचायत चुनाव के बाद हुई मतगणना के बाद निर्वाचित प्रधान राजेश यादव की अचानक मृत्यु हो गयी। इसी प्रकार मतगणना के बाद ग्राम पंचायत जैतपुर से निर्वाचित प्रधान पवन निषाद की गणना के पूर्व ही मृत्यु हो चुकी थी। नवनिर्वाचित प्रधानों की असमय मृत्यु के चलते इन दोनों ग्राम पंचायतों में शनिवार को मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत बेइली में बने सात बूथों पर 4014 मतदाताओं में से 52 फिसदी तथा जैतपुर के 686 मतदाताओं में से 75 फिसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नायब तहसीलदार पंकज गुप्ता ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …