Breaking News

चौपाल लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया गया जागरूक

आज सामाजिक संस्था ‘पहल’ जिसने 6 जून को 44 यूनिट ब्लड एकत्रित किया था की पहली चौपाल लगायी गयी । इस चौपाल में आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को एकत्र करके वैक्सीनेशन हेतु संस्था सचिव डॉ पंकज तिवारी द्वारा जागरूक किया गया । लोगो द्वारा वैक्सीनेशन हेतु नाम भी लिखवाया गया । जल्द ही कैम्प RPIC School मे लगवाकर वैक्सीनेशन भी करवाया जायेगा । इस चौपाल में तमाम लोगों ने सवाल किए जिसका जबाब संस्था के सचिव डॉ पंकज तिवारी ने दी।यह एक अत्यंत सफल,लोगों जागरूक करने वाला कार्यक्रम रहा ।

यह कार्यक्रम अलग अलग क्षेत्रों में आगे भी चलाया जायेगा इस बात की जानकारी संस्था अध्यक्ष पंडित अवधेश चौबे ने दी। इस कार्यक्रम में वैक्सीनेशन हेतु महेन्द्र राजभर, हुसैन, रहीम,हरिवंश,इबादत,सदरेआलम,साहबअली,अफरोज ,सैफअली,रेघन,नौसाद,फरमान,समसुद्दीन,सुनीता,जोहरा,सवाना,असलम, विजय,इल्लाफ, अब्बास,आजरा राहुन,हिला,पूनम, जियाना,सब्ब निशा, एनैल निशा,अब्दुल्ला तथा किसमावती ने अपने नाम दिए।

फणीन्द्र कुमार मिश्र संवाददाता सिसवा बाजार

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …