Breaking News

लखीमपुर खीरी – बाढ़ एवं मौसम जनित बीमारियों से बचाने हेतु सौंपा गया ज्ञापन

संवाददाता-तौहीद खान
लखीमपुर खीरी-आज दिनांक 17 .9 .2018 को सामाजिक संस्था “एडवान्स इण्डिया सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन” के लोगों ने संस्था के अध्यक्ष वलीम खान के नेतृत्व में प्रदेश की जनता को बाढ़ एवं मौसम जनित बीमारियों से बचाने एवं बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा,
ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई कि प्रदेश में बाढ़ एवं मौसम जनित बीमारियों का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है जिसके फलस्वरूप रोगियों की तादाद निरन्तर बढ़ रही है जिससे मरीज़ों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,
ऐसी परिस्थितियों में सरकार को सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को निर्बाध रूप से जारी रखना चाहिए एवं मरीज़ों का आर्थिक शोषण रोकने के लिए मेडिकल जांच के नाम पर पैथालॉजी में होने वाली जांचों की फ़ीस न्यूनतम निर्धारित की जानी चाहिए जिससे मरीजों को राहत पहुंचाई जा सके एवँ मरीजों पर पड़ने वाले अनावश्यक आर्थिक बोझ को कम किया जा सके जांच में कमीशनखोरी के चलते प्रदेश की जनता का पिछले कई दशकों से लगातार आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसको तत्काल समाप्त करने की आवश्यकता है अन्यथा जनता का रोष आंदोलन में बदलने को मजबूर होगा !
ज्ञापन देते समय विश्व धर्म के आर सी कुमार, इरशाद अली, सलमान घोसी, मनोज, विजय, दीपक, अविनाश, शिव कुमार सिंह चौहान, सलीम कस्सार, शरीफ शेख, आफताब, सलमान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …