Breaking News

रानी खेड़ा में सात दिवसीय हरिहर विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन 55 जोडो ने दी आहुतियां

 

बीगोद- पंचायत क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव में श्री चारभुजा नाथ मंदिर शिखर कलश स्थापना सात दिवसीय नव कुंड आत्मक हरिहर विष्णु महायज्ञ केरानी खेड़ा में सात दिवसीय हरिहर विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन 55 जोडो ने दी आहुतियां

बीगोद- पंचायत क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव में श्री चारभुजा नाथ मंदिर शिखर कलश स्थापना सात दिवसीय नव कुंड आत्मक हरिहर विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन 55 जोड़ों ने आहुतियां दी । प्रतिदिन सुबह 8:15 बजे से ही कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होती है।

जो शाम 5:15 बजे तक आहुतियां दी जाती है ।यज्ञशाला के लिए आकर्षित यज्ञ मंडप बनाया गया है। यह आयोजन 20 जनवरी से चल रहा हैं जो 26 जनवरी को समाप्त होगा । इस दौरान आसपास के क्षेत्रों से भक्त जन संतो दर्शन, आशीर्वाद लेने पहुंच रहे। गांव में धामिर्क माहौल बना हुआ।

(फोटो कैप्सन– पंडितों के सानिध्य में यज्ञ में 55 जोड़े आहुतियां देते)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग तीसरे दिन 55 जोड़ों ने आहुतियां दी । प्रतिदिन सुबह 8:15 बजे से ही कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होती है। जो शाम 5:15 बजे तक आहुतियां दी जाती है ।

यज्ञशाला के लिए आकर्षित यज्ञ मंडप बनाया गया है। यह आयोजन 20 जनवरी से चल रहा हैं जो 26 जनवरी को समाप्त होगा । इस दौरान आसपास के क्षेत्रों से भक्त जन संतो दर्शन, आशीर्वाद लेने पहुंच रहे। गांव में धामिर्क माहौल बना हुआ।
(फोटो कैप्सन– पंडितों के सानिध्य में यज्ञ में 55 जोड़े आहुतियां देते)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …