पटना के दीघा मे बालू माफियाओ ने पुलिस पर किया हमला
एक बड़ी खबर आ रही है दीघा में बालू माफियाओं और पुलिस के बीच गोलीबारी की सूचना है वहीं आपको बताते चले कि के दीघा में बालू माफिया एवं पुलिस के बीच गोली बारी की सूचना है घटना की सूचना पाकर पहुंचे एएसपी (अभियान) अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कार्रवाई की जा रही है|
गोलीबारी की घटना की पुष्टि एएसपी ( अभियान )ने नहीं की है।।बताया ये भी जा रहा को बालू माफियाओ ने पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीन लिए है।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
50 करोड़ के लागत से गोशाईगंज भीटी व महरुआ मिझौड़ा मार्ग का होगा कायाकल्प
गोशाईगंज भीटी के लोग भी आसानी से पहुंच सकेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक 1 लाख की …