Breaking News

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है:कांग्रेस

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बल्लभगढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी की वर्षगांठ पर आजादी की गौरव पदयात्रा धूमधाम से निकाली गई। आजादी की गौरव पदयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में मनोज अग्रवाल,पूर्व पार्षद जगन डागर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल, पराग शर्मा,पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला,पूर्व पार्षद जगदीश ने संयुक्त मोर्चा संभालते हुए बल्लभगढ़ की ब्रहमण धर्मशाला से गौरव पदयात्रा का आरंभ किया और आकाश सिनेमा हॉल,गुप्ता होटल,अग्रसेन चौक,अग्रवाल स्कूल मेन बाजार , अम्बेडकर चौक,बस अड्डा मार्किट,ओल्ड कैपिटल बस अड्डा से होती हुई वापिस ब्रह्मण धर्मशाला पर ही समाप्त हुई। यात्रा की शुरूआत से ही लोगों का हजूम इसमें जुड़ता गया और पदयात्रा ने विशाल यात्रा का रूप ले लिया। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने‘भारत माता की जय’‘वंदे मातरम’जैसे गगनभेदी नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है,देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए है और आजादी का यह जश्र हर भारतवासी उत्साहपूर्वक मना रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर उसे विकसित करने में कांग्रेस पार्टी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी जिसने भारत की आजादी और उसकी उन्नति के लिए अपने नेताओं को खोया है,चाहे फिर वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हो,पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी हो,ऐसे अनेक महापुरुष है, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। देश के आजाद होने के बाद प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में लगातार तरक्की की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही हरित क्रांति श्वेत क्रांति व देश के विकास के लिए अनेकों योजनाओं को लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि इस देश में जो आज हम लोगों के हाथ में मोबाइल में कंप्यूटर हैं वह भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की ही देन है,वहीं महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने में भी कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान रहा है। इनके द्वारा आजादी में किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं दिया गया था । उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारों को रोजगार ना देने, 3 लाख बुजुर्गों की पेंशन काटने आदि को ले करके कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में आजादी की वर्षगांठ पर आजादी की गौरव पदयात्रा का आरंभ किया गया है। इस अवसर पर वेदराम शर्मा, लहरी सरदार,टेकचदं शर्मा,संजय त्यागी,के के राव,चन्द्रभूषण , अलकेश यादव,सूरज सेंगर,अजय यादव,शुभम कसाना,दीपक,अर्जुन सैनी, अनिल भारद्वाज सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About IBN NEWS

Check Also

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमड़ा जनसैलाब

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रविवार को …