Breaking News

उत्सव के रूप में मनाया जाएगा इस बार का स्वतंत्रता दिवस:नगेंद्र भड़ाना

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर चल रहे आजादी के महोत्सव के तहत देशभर में चल रहे‘हर घर तिरंगा’अभियान के तहत एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा 27 फुट रोड मणि की टाल डबुआ कालोनी सेक्टर-50 से पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी महेश मणि से आरंभ हुई। जिसे नगेंद्र भड़ाना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा 33 फ़ुट रोड पर,27 फुट रोड पर नजदीक मानव सेवा स्कूल अमित जैन के नेतृत्व में 17 नंबर चुंगी पर स्थित जैन मॉडर्न स्कूल में अजय यादव के नेतृत्व में केडी सिनियर सेकंडेरी स्कूल, प्रिन्स सिनियर सेकंडेरी स्कूल व राजेश मदान के नेतृत्व में ईलीपस कॉन्वेंट स्कूल व राम जुनेजा (प्रधान व्यापार मंडल,फरीदाबाद) के नेतृत्व में केएल मेहता सीनियर सेकंडेरी स्कूल,जवाहर कॉलोनी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा जगह-जगह लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया और उनसे आह्वान किया कि वह राष्ट्रीय ध्वजों को अपने प्रतिष्ठानों व घरों पर अवश्य लगाएं। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है और आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जाने वाला यह स्वतंत्रता दिवस ऐतिहासिक होगा। इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए हम सभी को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में विकास की जो अलख जगाई है, आज उसी का परिणाम है कि देश व प्रदेश दिन दुनी और रात चौगुनी उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनआईटी क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से विकास का पहिया तेजी से चल रहा है और हर गली,हर चौक का सौंदर्यीकरण कर उसे बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर घर तिरंगा’ अभियान को बनाने में अपना योगदान दें। इन सभी तिरंगा वितरित कार्यक्रमों व तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग,मातृशक्ति,व स्कूल का स्टाफ़ व बच्चे मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमड़ा जनसैलाब

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रविवार को …