Breaking News

फरीदाबाद – सैनी समाज के पूर्व प्रधान खेमचंद सैनी के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:फतेहपुर बिल्लौच में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 50 बेड के अस्पताल के अधूरे कार्य को लेकर आज सैनी समाज चौबीसी सभा के पूर्व प्रधान एवं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष खेमचंद सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एम्स के वरिष्ठ डाक्टर संजय राय से मुलाकात की और उनसे उक्त अस्पताल को जल्द पूरा करवाने की मांग रखी। सैनी ने डा.राय को बताया कि वर्ष 2008 में उनकी माता चंद्रोदेवी जब गांव की सरपंच थी,उस दौरान उक्त अस्पताल के लिए गांव की पंचायत ने यह जमीन दी थी और तब से लेकर अब तक विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया से होते हुए अस्पताल का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है,जिसके चलते गांवों में रहने वाले लोगों को उपचार के लिए दूर दराज क्षेत्रों में जाने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने डा.राय से मांग की कि वह इस अस्पताल को बनने में आ रही अड़चनों को दूर करवाकर इसे पूरा करवाएं ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। डा.संजय राय ने खेमचंद सैनी सहित अन्य ग्रामीणों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस अस्पताल में आ रही दिक्कतों को दूर करके इसे पूरा करने की कवायद तेज की जाएगी और नक्शा वगैरहा भी जल्द ही पूरा किया जाएगा तथा 15 जुलाई के बाद टैंडर छोड़े जाएंगे ताकि जल्द से जल्द यह अस्पताल पूरा हो जाए। इसके उपरांत खेमचंद सैनी सहित अन्य ग्रामीणों ने डा.संजय राय का आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से डा.नरेंद्र सैनी,पंडित गंगाराम नंबरदार,डा. जगदीश गोयल आदि मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

भाजपा ने एनआईटी क्षेत्र के साथ बरता सौतेला व्यवहार:महेन्द्र प्रताप सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन …