Breaking News

फरीदाबाद – सेक्टर 88 में आयोजन करवाया गया रक्तदान शिविर

फरीदाबाद से खुशी वत्स की रिपोर्ट

फरीदाबाद: आज एमराल्ड हाइट्स सोसायटी सेक्टर 88 में डॉक्टर हेमंत अत्री, टीम वूमेंस पावर व उनकी टीम रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन 2 दिन के शॉर्ट नोटिस पर जिसमें मात्र 4 घंटे में कड़कड़ाती भीषण गर्मी में 62 लोगों ने रक्तदान कर आने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शिविर को सफल बनाने के लिए डॉ हेमंत अत्री वह उनकी टीम सुबह से ही इस कार्य में जुट गई थी काफी लोगों ने पहली बार रक्तदान किया जिसमें बहुत सारे युवा शामिल थे।डॉक्टर हेमंत अत्री ने अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर साक्षी सिंह, अपनी बहन डॉक्टर निधि अत्री और माता जी अनिता के साथ रक्तदान किया रक्तदान करने वालों में थाना भूपनी,NIT के पुलिस कर्मचारियों के अलावा एसएचओ भूपानी सुरेंद्र , मुंशी भूपानी, नीरज साइबर सेल , इंटरनेशनल पैराक्लीट कंचन लखानी के भाई , मनवीर तंवर सेक्रेटरी जिला बार एसोसिएशन, वकील विनोद चावड़ी, डॉक्टर प्रीतम मेहता सर्जन ईएसआईसी , गणेश प्रसाद, सीता भंडारी, अमित मिश्रा , संजय वधावन पूर्व प्रधान व ट्रस्टी रोटरी ब्लड बैंक , सुनील , पंकज बत्रा , अशोक , किशन पंत होटल डिलाइट के मैनेजर व अन्य विभिन्न क्षेत्र से आए लोगो ने रक्तदान किया।रक्त वीरों की हौसला अफजाई करने के लिए डीएसपी सीएम फ्लाइंग स्क्वायड राजेश चेची, इंटरनेशनल पैराक्लीट कंचन लखानी, रोटेरियन प्रदीप शर्मा , रोटेरियन दीपक प्रसाद ,डॉक्टर सुभाष जैन प्रधान वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी, विकास गोयल दधिचि देह दन समिति, चांदनी आजाद अली संस्थापक टीम वुमन पावर की पूरी टीम एमराल्ड हाइट्स के लोग व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।रक्तदान महादान की कहावत को साबित करता यह कैंप और इसमें आते रक्त वीरों का हौसला देखते ही बनता था ।डॉ हेमंत अत्री ने 59 वीं बार रक्तदान किया वह रोटेरियन प्रमोद मनोचा ने भी 50 से अधिक बार रक्तदान करने का एक अनोखा मुकाम हासिल किया।डॉ प्रीतम मेहता जो कि मुख्य रूप से नागपुर के निवासी हैं उन्होंने फरीदाबाद में पहली बार रक्तदानकिया।एमराल्ड हाइट्स के एक निवासी ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।आने वाले हर साथी ने अपने अपने तरीके से इस कैंप में सहयोग किया डॉ हेमंत अत्री व टीम हर रक्तवीर का दिल से धन्यवाद करती है जो इतने कम अंतराल में और बहुत छोटे नोटिस पर इस तरीके से लोगों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया रक्तदान महादान एक रक्त बचाए तीन जिंदगी यों की जान आओ मिलकर करें रक्तदान।इस आपातकालीन कैंप में बहुमूल्य सहयोग देने के लिए फरीदाबाद वासियों का , रक्त वीरों का वह पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद।

About IBN NEWS

Check Also

आशियाना फ्लैट में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा …