Breaking News

फरीदाबाद – सरकार ने लांच किया कलाकार पंजीकरण पोर्टल:राकेश गौतम

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के में अनुसार आजादी अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के कलाकारों के लिए नई पहल शुरू की है। हरियाणा सरकार ने कलाकारों के लिए कलाकार पंजीकरण पोर्टल लांच किया गया है। जिस पर कलाकार गत 01 जून से आगामी 31 जुलाई, 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने यह जानकारी दी। उन्होंने हरियाणा सरकार की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से जिला के लोक कलाकारों को कला एवं सांस्कृतिक विभाग से जुड़ने का बहुत ही बेहतरीन मौका मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि सरकार की ओर से कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। राकेश गौतम ने आगे बताया कि इस पोर्टल की विशेषता यह है कि इस पर इच्छुक कलाकार स्वयं अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से कलाकारों को आजीविका के अवसर मिलने के साथ-साथ उनकी कला एवं हुनर को नई पहचान भी मिलेगी।उन्होंने कहा कि कलाकारों को पोर्टल पर केवल एक बार ही पंजीकरण करना होगा। उन्होंने बताया कि कलाकार अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 0172-2793896, 2793897 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

About IBN NEWS

Check Also

भाजपा ने एनआईटी क्षेत्र के साथ बरता सौतेला व्यवहार:महेन्द्र प्रताप सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन …