Breaking News

फरीदाबाद – झगड़े से हुई रंजिश के चलते आरोपी 30,000रु में खरीद कर लाया था पिस्टल क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने एक अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साबिर नूंह जिले के गांव सिंगार का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-7 एरिया से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-7 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था जिसके चलते वह अपनी सुरक्षा के लिए अपनी किसी रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के सरोली गया था। आरोपी वहां किसी अनजान व्यक्ति से एक पिस्टल ₹30000 में दोस्तों व आस पड़ोस में शौक वा रुतबा दिखाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी से एक देसी पिस्टल व जिंदा रोंद बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

About IBN NEWS

Check Also

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमड़ा जनसैलाब

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रविवार को …