Breaking News

जनपद के तमाम विद्यालयों में शिक्षार्थीयों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया ‘शिक्षक दिवस’

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपद महराजगंज के सिसवा क्षेत्र व उसके आसपास के विद्यालयों में सृजन व निर्वाण की क्षमता रखने वाले शिक्षाविदों के गौरव प्रतीक दिन ‘शिक्षक दिवस’ को बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाने के साथ ही शिक्षार्थियों ने अपने गुरुओ के द्वारा बताये गये सदमार्ग पर चलने के लिये अपने आपको दृढ़ संकल्पित किया।

बताते चले कि स्थानीय विद्यालय सेन्ट जोसेफ सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल सिसवा, आर० पी० आई० सी० स्कूल सिसवा, मलवरी स्कूल सिसवा,आदर्श किसान इण्टर कालेज बेलवा, प्रेमलाल सिंघानिया गर्ल्स इण्टर कालेज सिसवा, एस. के. एस.डी स्कूल भुजौली, चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज सिसवा, स्टरलिंग पब्लिक स्कूल सिसवा, शिव नरायन इंटर कालेज सबया, माइल स्टोन एकेडमी सबया, रामकिशन मेमोरियल स्कूल सिसवा, सेन्ट जोसेफ हाई स्कूल निचलौल, आदर्श शंकर शिशु मन्दिर सिसवा,यूपी पब्लिक स्कूल सिसवा,बेथल मिशन स्कूल सिसवा व एम.जी.आई. इन्टर कालेज सिसवा सहित तमाम अन्य विद्यालयों में विद्यार्थीयों ने अलग-अलग तरीको से अपने गुरुओं को सम्मानित कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

समाज के इस मर्यादित दिवस पर सेन्ट जोसेफ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती विंसी जोसेफ, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,आर०पी०आई०सी० स्कूल के प्रबंधक पंकज तिवारी तथा प्रधानाचार्य नीरज तिवारी व मलवरी की प्रबंधक श्रीमति शुभ्र जायसवाल ने बच्चों के उत्कृष्ठ ‘मार्गदर्शन हेतु सर्वपल्ली डा. राधा कृष्णन के बताये हुए मार्ग पर चलने के लिये उन्हें प्रेरित किया।

चोखराज के प्रधानाचार्य गजानन मणि त्रिपाठी, सेंट जोसेफ हाई स्कूल के प्रवन्धक रेजी सर, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एन०बी० पाल , प्रेमलाल सिंघानिया की प्रधानाचार्या शशि कला सिंह, आदर्श शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा व रामकिशन मेमोरियल के प्रधानाचार्य विवेक चौरसिया ने कहा कि शिष्य और गुरु का वही रिश्ता होता है जो कुम्हार और उसके कच्चे सनी हुई मिट्टी का होता है।

शिष्य उस मिट्टी के समान होता है जिसकों कुम्हार रूपी शिक्षक जो बनाना चाहे बना सकता है। इस अवसर सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा,आर०पी०आई० सी०स्कूल सिसवा, मलवरी स्कूल सिसवा,सेंट जोसेफ स्कूल निचलौल व रामकिशन मेमोरियल स्कूल में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी लोगों ने प्रशंशा की।

सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित सम्मानित अध्यापकों की उपस्थिति थी।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – नायब तहसीलदार रिशु जैन ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायत के मतदय स्थलो का किया निरीक्षण

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दिए आवश्यक दिशा निर्देश अयोध्या 1 मई – आगामी लोक …