Breaking News

फरीदाबाद – किसान संघर्ष समिति की चेयरमैन ने सौंपा विधायक नयनपाल रावत को ज्ञापन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पृथला से विधायक व हरियाणा वेयर हाऊस के चेयरमेन नयनपाल रावत को पूर्व सरपंच व किसान संघर्ष समिति की चेयरमैन रचना शर्मा व पूर्व विधायक आनन्द शर्मा के सुपुत्र हेमन्त शर्मा ने ऐक ज्ञापन देकर सौंपेते हुए अपील की कि वे समस्त ग्राम पृथला विधान सभा की तरफ से सीएम मनोहर लाल खट्टर मिलकर मोहना रोड चंदावली बाई पास पर एलिवेटेड सेक्शन के बारे में सीएम साहब के साथ विस्तार से चर्चा करके मोहना बाई पास पर एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण कराये। और सीएम साहब को विस्तार से बताये कि कैसे जानकारी के अभाव व जल्दबाज़ी में बहुत बड़ी भूल एनएचएआई विभाग ने की है और सबसे व्यस्त रहने वाले मोहना रोड चंदावली बाईपास पर बनाये जाने वाले एलिवेटेड सेक्शन के प्रस्ताव को निरस्त कर के उसे सेक्टर-64 व 65 के डिवाइडिंग रोड के टी पोईंट पर शिफ्ट कर दिया गया हैं। जो की मोहना रोड पर पड़ने वाले लाखों लोगों के किसी इस्तेमाल का नहीं है और भविष्य में बड़ी परेशानी का बड़ा कारण बनने जा रहा हैं। उन्होंने विधायक को बताया कि मोहना रोड पर पड़ने वाले सभी गांव के लाखों लोगों एनएचएआई के इस निर्णय से सहमत नहीं हैं। और इस के विरोध में चंदावली गांव में पांच गांव की पंचायत भी हो चुकी। जिसमें सभी की सहमति से निर्णय लिया गया था की मोहना रोड चंदावली बाईपास पर एलिवेटेड सेक्शन का बनाया जाना बहुत जरूरी हैं इस एलिवेटेड सेक्शन के बनने से सभी गांव के लाखों लोगों का समय व पेट्रोल की बचत होगी।सभी ने विधायक से प्रार्थना की वे सीएम साहब का सकारात्मक निर्णय इस विषय पर जल्दी लेकर। सीएम साहब का डीओ पत्र सम्बंधित अधिकारी को भेजे ताकि समय रहते सरकार जनता के हित में उचित निर्णय ले सके। विधायक ने इस विषय को ध्यान से सुना व जल्द ही इस विषय पर सीएम साहब व कैबिनेट मिनिस्टर नितिन गड़करी से मिल कर एलिवेटेड सेक्शन बनवाने का वादा किया। विधायक के साथ बैठक में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम निवास नागर,ललित बिसला,रणबीर सिंह,वकील राकेश शर्मा,बलजीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बना विकास की दौड़ में रखा अव्वल:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि भारत …