Breaking News

फरीदाबाद – काम के साथ सेहत का ख्याल रखना जरूरी:डॉ.रोहित

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल की ओर से सेक्टर-6 स्थित बोनी पॉलीमर कंपनी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ.रोहित मुखर्जी ने कंपनी अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने कहा कि काम के साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए वह व्यक्ति जिन्हें सांस संबंधी व 55 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रत्येक 6 माह में अपने लंग्स की जांच अवश्य करानी चाहिए। शिविर में 105 लोगों की जांच की गई। डॉ.रोहित मुखर्जी ने बताया कि औद्योगिक नगरी में श्वास रोग मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खासकर जो मरीज एलर्जिक ब्रोंकाइटिस से पीड़ित है वह बढ़ते प्रदूषण की वजह से इस बीमारी का तेजी से शिकार हो रहे हैं। जागरूक के अभाव में लोग जांच नहीं करवाते है। जब बीमारी ज्यादा बढ़ जाती है तब अस्पताल पहुंचते है तब तक बीमारी काफी बढ़ जाती है। यदि समय पर बीमारी की जांच कराई जाए तो मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है। इसके लिए कंपनी में अधिकारियों को भी समय समय पर कर्मचारियों को जागरूक करते रहना चाहिए। शिविर में लोगों की बीपी,शुगर तथा फेफड़ों की क्षमता की जांच की गई। ब्लड टेस्ट किये गये। इसके साथ श्वास संबंधी बीमारियों से बचने के उपयोग बताए गए।

About IBN NEWS

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …