Breaking News

फरीदाबाद – अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम ब्रांच नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव दानपुर का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के गांव खेड़ी गुजरान में रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव नंगला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ति के लिए जवाहर कॉलोनी में से किसी व्यक्ति से गांजा पत्ती को ₹3000 में खरीद कर लाया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

About IBN NEWS

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत की सीमाएं हुई सुरक्षित:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी …