दुपहरी की तपती धूप और लू ने ली बृद्ध किसान चरवाहे की जान
झाँसी 9 जून। लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयागांव में खेत पर बकरियां चराने गया 60 वर्षीय किसान की लू लग जाने से पेड़ के नीचे मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना लहचूरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव निवासी हीरा आदिवासी पुत्र वंशी 60 वर्ष नयागांव जंगल व धसान नदी के किनारे बकरी चराने के गया था। शाम को जब बकरियां घर वापस आ गई लेकिन चरवाहा नहीं पहुंचा। तो उसकी खोजबीन पुत्र गोरेलाल ने की। लेकिन रात्रि हो जाने से कहीं अता-पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह जंगल के पास करन सिंह के खेत पर लगे महुआ के पेड़ के नीचे हीरा सहारिया मृतक अवस्था पड़ा मिला। जिसकी सूचना लहचूरा थाना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक ने शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए मऊ रानीपुर भेजा। तथा उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को दूरभाष पर किसान की मौत के बारे में अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर शव पड़ा हुआ था उस जगह प्याज की गठिया, पानी की खाली बोतल एवं कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। जिससे प्रतीत होता है कि लू लगने से वृद्ध किसान की मौत हुई है। ग्राम के रामाधीन विश्वकर्मा ने हल्का लेखपाल को सूचित कर बताया कि मृतक के नाम 1 एकड़ जमीन पर 60 हजार रुपयों का किसान कार्ड बना हुआ है। गरीबी में जीवन यापन कर 2 लड़के एवं वृद्ध पत्नी का भरण पोषण करता था। ग्राम के हरि सिंह राजपूत, धन प्रसाद राजपूत, रामाधीन विश्वकर्मा,भान प्रताप यादव, अशोक राजपूत, मनीराम बरार, मनका, भीमा आदिवासी आदि ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से परिवार के भरण पोषण एवं आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
रमजान माह में नेकियों का अज्र बहुत ज्यादा बढ़ जाता है
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:माहे रमजान में नेकियों का अज्र बहुत ही ज्यादा …