Breaking News

जहा लगता है भूत प्रेत का डेरा जहा आने से संतान की प्राप्ति कर भक्तों की होती है मनोकामना पूरी

मीरजापुर जिले के थाना अहरौरा क्षेत्र के 12 किलोमीटर दूर स्थित बेचूबीर धाम में तीन दिवसीय मेले में आते हैं लाखों श्रद्धालु कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रबोधिनी एकादशी को बेचुबिर मेले में उमड़ते हैं। कोरोना के कारण पीछले वरस मेला का आयोजन नहीं हो पाया ।

इस वर्ष होगा मेला , तैयारियां अधूरी वही मंदिर के पुजारी ने प्रशासन से इस मेले को सम्पन्न कराने के लिए दिया पत्रक प्रांतिय स्तर का लगता है मेला लाखों श्रद्धालु जिले नहीं अपितु कई राज्यों से आते हैं आस्थावान जिसमें पुलिस प्रशासन ,नगर पालिका प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टिमो को लगाया जाता है संतान प्राप्ति व सुख समृद्धि के लिए आते हैं दूर दूर से भक्त।


मेला को सम्पन्न कराने के लिए शासन, प्रशासन मुस्तैद
मेला परिसर का जायजा लेने उपजिलाधिकारी चुनार नीरज कुमार पटेल, तहसलदार चुनार,थाना प्रभारी अहरौरा, अधिशा सि अधिकारी, लेखपाल की टीम नेजायजा लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …