Breaking News

जनपद में विभिन्न स्थानों पर निकली मतदाता रैली

ibn news देवरिया

– मतदाता बनने के लिए किया जागरूक

देवरिया (सू0वि0) 12 नवंबर। आज देवरिया जनपद के जनपद के समस्त 16 ब्लाक में 2733 बूथों से मतदाता जागरूकता से संबंधित कई गतिविधियां संचालित हुई। इन कार्यक्रमों में जागरूकता रैली, चुनाव पाठशाला, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन आदि के माध्यम से युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जांचने एवं नाम न होने की स्थिति में अपना नाम बीएलओ के माध्यम से जुड़वाने का संदेश दिया गया।
देवरिया सदर के खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने वीआरसी देवरिया सदर पर समस्त कार्मिकों को मतदान शपथ दिलाकर उन्हें लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्वीप कार्यक्रम के बेसिक शिक्षा विभाग के नोडल डॉक्टर आलोक पांडेय ने बताया कि रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक समेत सभी युवा वोटरों को निर्वाचन प्रकिया में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में पथरदेवा में स्वीप के तहत मतदान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। । मतदाता शपथ का कार्यक्रम विद्यालय मलघोट , विद्यालय बघणां महुआरी एवं विद्यालय धुसवां में आयोजित की गया। इस कार्यक्रम के आयोजक महिमा प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद एवं पुष्पा विश्वकर्मा रहीं तथा पर्यवेक्षक अजय कुमार यादव, योगेंद्र कुशवाहा तथा राकेश मणि रहे।
मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय मलवाबर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर महुआरी एवं मदनी इंटर कॉलेज मेहरहंगपुर में आयोजित किया गया जिसके आयोजक रमेश प्रसाद, मुहम्मद मुस्लिम तथा जनाब हामिद वारसी रहे। इन कार्यक्रमो के पर्यवेक्षक खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा दुबे , ARP प्रमोद कुमार गौतम तथा स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही रहे तथा सहपर्यवेक्षक के रूप में अनूप कुमार शाही, आशीष कुमार, बृजलाल यादव, जवाहर यादव रहे।
चुनाव पाठशाला का आयोजन विद्यालय शाहपुर शुक्ला तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बंजरिया में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रसम के आयोजक उक्त ग्राम सभा के ग्राम विकास अधिकारी पंकज तिवारी तथा संजय सिंह रहे और पर्यवेक्षक के रूप में उमाशंकर तिवारी तथा ओमप्रकाश जायसवाल रहे। मतदाता शपथ कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षक के रुप में संबंधित विद्यालय के शिक्षक संकुल को नामित किया गया है। मतदाता शपथ के कार्यक्रम में विद्यालय परिवार तथा विद्यालय के बच्चे सहभाग करेंगे। मतदाता जागरूकता रैली एवं चुनाव पाठशाला में विद्यालय परिवार, विद्यालय के बच्चे, ग्राम प्रधान ग्रामवासी सहित अन्य मतदाता सहभाग करेंगे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …