Breaking News

विन्ध्याचल, मीरजापुर: 65वर्षीय वृध्द विधवा महिला ,मण्डलीय जिला अस्पताल मे मौत से चार दिनो से जूझ रही

65वर्षीय वृध्द विधवा महिला ,मण्डलीय जिला अस्पताल मे मौत से चार दिनो से जूझ रही है व थाना विन्ध्याचल को० का S.I के द्वाराआज तक कोई उचित ठोस कार्यवाही नही की
विन्ध्याचल, मिर्जापुर। थाना विन्ध्याचल को०अन्तर्गत कंतित शरीफ की विधवा बिट्टन देवी को शर मे विपक्षी गणो के द्वारा चोट पहुचाने से हालत नाजुक सी बनी हुई है।
बिट्टन देवी (65)वर्ष स्त्री स्व०शीतला प्रसाद मिश्र निवासीनी ग्राम-कंतित शरीफ विन्ध्याचल,मिर्जापुर वृध्दा बिट्टन देवी दि०21/10/2018को अपने बने चबुतरे पर अपनी गाय को 4:30 भोर मे चारा भूसा दे रही थी तभी गांव के ही मनबढ़ व्यक्ति(1) विष्णु कान्त दूबे उर्फ नेनुवा,(2)लक्ष्मी कान्त दूबे उर्फ करैला,पुत्र शिवजतन दूबे,(,3)गणेश पुत्र कृष्ण कान्त(4) अनुज दूबे पुत्र लक्ष्मी कान्त(5)शनु दूबे पुत्र रविकान्त दूबे,(6)राजकुमार पुत्र रमेश दूबे,(7)रमेश दूबे पुत्र कृष्ण कान्त दुवे ये सभी लोग गोल बनाकर बिधवा स्त्री को पैरो,हाथो से मारपीटकर पथ्थर से प्रहार करके उसका शर फोड़कर लहुलूहान कर दिये ये लोग आये दिन कोई न कोई मैटर का खुवा करके आये दिन जान मारने की धमकी देते रहते है।
उसके अलग रह रहे पुत्रो ने मां की रोने,तड़पने की “आवाज “चिख सुनकर पुत्र घर से निकलकर मा की तरफ चले तो सरहंग गुण्डा व्यक्ति नेनुवा दूबे ने ललकारते हुए पत्थरो का प्रहार करते हुए दौड़ाकर सभी लोगो को लेकर वृध्द महिला के पुत्रो के घरो पर चढाई करके भद्दी-भद्दी गाली ग्लौज करने लगे वृध्दा के पुत्रो ने अपने घर में चुप्पी लगाकर अपने घर मे कयी घण्टे लुके रह गये किसी तरह जान बचाकर अपनी परियाद की गुहार थाना विन्ध्याचल एस.आई से लगाने गये तो S.I .इनकी प्रार्थमिकी दर्ज करने मे टाल मटोल करने लगा । जिसका साबुत भी कुछ समयो का c.cकैमरे मे मौजूद है।वक्त पड़ने पर पेश किया जायेगा।
जे.के पण्डा जी के द्वारा फरियाद करने पर s.i.ने उनको भी डाटने धमकाने लगा पैसै के चलते विधवा महीला को डाटने फटकारने लगा की उल्टा शर फोड़कर आयी हो हटो यहा से यहा पर कुछ भी नही होगा फिर किसी तरह रोने गिडगिराने से एन.सी आर दर्ज करके अखिलेश मिश्र, दिनेश मिश्र ,उमेश चन्द्र मिश्र व बिट्टन देवी को विपक्षी के कहने पर सी०सी०कैमरे का गलत आरोप लगाकर 151/107 के तहत बन्द कर दिया गया। प्रार्थी का कहना था कि सर आप मौके की जाँच करके गलत लोगो के खिलाफ उचित व कड़ी कार्यवाही करे लेकिन पुलिस अपने मन गढ़त कार्य की।
तीसरे दिन थानाध्यक्ष S.O. द्वारा मौके की जाँच कहा गया कि कैमरा सही लगा है।आस्वासन देने के वावजूद भी अभी तक विपक्षी गण लोगो के उपर कोई उचित कार्यवाही नही की गयी जबकी वृध्द महिला की मेडिकल भी है। इधर विधवा वृध्द महिला मण्डलीय जिला अस्पताल मे बेड़ संख्या(2)पर 21/10/2018 से 24/10/2018अब तक दर्द से कराहती हुई मौत से जुलझ रही है।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …