Breaking News

ग्राम प्रधान इं. विकास यादव ने अपने दादी के पुण्यतिथि पर 1500 जरूरतमंदो में किया कंबलों का वितरण

 

माता के पुण्यतिथि पर 2008 से प्रतिवर्ष होता आ रहा है कम्बल वितरण- ठेकेदार रामसूरत यादव

मीरजापुर।
ग्राम प्रधान इं. विकास यादव द्वारा अपने मदापुर आवास पर रविवार को दादी के पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों में 1500 कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अहरौरा क्षेत्र के विभिन्न गांव जैसे डकहि, गौशपुर, दादो, कंचनपुर, खाजगीपुर, जुड़ुई, मानिकपुर जैसे 35 गांव के ठंड से ठिठुरते वृद्ध, असहाय, दिव्यांग गरीबी पुरूष-महिलाओं को लगभग 1500 से ज्यादा कंबल वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रभानु सिंह (चुनार एसडीएम) व विशिष्ठ अतिथि पंकज उपाध्याय (जिला पंचायत सदस्य) उपस्थित रहे। समाजसेवी व अंतरराष्ट्रीय ठेकेदार रामसूरत यादव ने बताया की यह कंबल वितरण कार्यक्रम महादेव के आशीर्वाद से 2008 वर्ष से हर साल यह आयोजन होता चला आ रहा है और कहा की हमारे पुत्र इंजीनियर विकास यादव इस कार्यक्रम को हर साल सफल बनायें।

ग्राम प्रधान मदापुर इंजीनियर विकास यादव ने कहा कि यह 16 वर्षों से यह कम्बल वितरण का कार्यक्रम अपने स्वर्गीय दादी सनझारी देवी पत्नी स्वर्गीय शिवनाथ यादव जी के पुण्य तिथि पर यह कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। और कहा कि हम लोगों का यह लक्ष्य रहता है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब की मदद की जा सके कंबल वितरण समारोह में पुरुष- महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर भागीदार की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसूरत यादव व संचालन लक्ष्मीशंकर मौर्य ने किया।

इस शुभ अवसर पर सिद्धनाथ सिंह (भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष), समाजवादी पार्टी सोनभद्र पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामबिहारी यादव, एसआई राजेंद्र सिंह, रामनरेश यादव (पूर्व थाना प्रभारी अहरौरा), कल्पनाथ यादव (पूर्व चौकी प्रभारी अहरौरा नगर), विजय यादव, लोरिक यादव, कृपा यादव, मुरारी यादव, राजू यादव, काजू यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …