Breaking News

श्री रामलीला कमेटी बर्डघाट के तत्वाधान में सूपनखा का नासिक भेदन , खर धूषण वध , सीताहरण , श्रीराम जी सबरी आश्रम प्रवेश का मंचन हुआ संपन्न

रिपोर्ट मो. अनस

गोरखपुर। श्री श्री रामलीला कमेटी बर्डघाट के तत्वाधान में आज दिनांक 10.10.2021 को रामलीला मंचन में सूपनखा का नासिक भेदन , खर धूषण वध , सीताहरण , श्रीराम जी सबरी आश्रम प्रवेश का मंचन श्री मारुति नंदन हनुमत आदर्श रामलीला मण्डल अयोध्या गोलाघाट के कलाकारों ने प्रस्तुत किया । सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम की आरती उतारी गयी , जिसमें समिति के अध्यक्ष पंकज गोयल , महामंत्री अनूप अग्निहोत्री एवं उपाध्यक्ष अनिल जी बर्नवाल के द्वारा सम्पन्न की गयी । आज रामलीला में मुख्य रूप से सूपनखा का नासिक भेदन रहा । सूपनखा रावण की बहन पंचवटी घूमने गये , उसने राम लक्ष्मण को देखा और उनके रुप को देखकर मोहित हो गयी । सूपनखा ने अपना सुन्दर रुप बनाकर प्रभु श्रीराम से विवाह का प्रस्ताव रखा , श्रीराम ने कहा मेरा विवाह हो चुका है , मेरे छोटे भाई लक्ष्मण के पास जाओ । लक्ष्मण जी ने कहा मेरे प्रभु श्रीराम कौशलपुर के राजा हैं और वह सभी चीजों में सामर्थ्य हैं , मैं उनका सेवक हूँ । यह बात सुनकर सूपनखा नाराज हो गयी वह अपना भयंकर रूप धारण करके सीताभक्षण करने के लिये दौड़ पड़ी । सीता जी यह दृश्य देखकर भयभीत हो गयीं तब श्रीराम ने लक्ष्मण को ईशारा किया । तब लक्ष्मण ने सूपनखा के नाक कान काटकर नाक कान विहीन कर दिया । सूपनखा रोती हुई अपने भाई खर धूषण और तिष्णा के पास गयी और अपनी व्यथा सुनाई । खर धूषण ने अपने चौदह हजार सैनिकों के साथ प्रभु श्रीराम पर आक्रमण कर दिया । प्रभु श्रीराम ने मायारुपी बाण छोड़ा , जिसके कारण प्रत्येक निशाचर एक दूसरे में श्रीराम की छवि को देखने लगे और एक – दूसरे पर वार करने लगे , जिसके कारण आपस में ही लड़ कट कर मर गये । उस वक्त आकाश से देवताओं ने प्रभु श्रीराम पर पुष्प की वर्षा की । यह दृश्य देख कर रामलीला मैदान में बैठे सभी भक्तगण प्रभु श्रीराम का उद्घोष करने लगे । उसके बाद सीताहरण का भी दृश्य और श्रीराम सबरी के आश्रम में प्रवेश का भी मंचन किया गया । लीला समाप्ति के समय अनूप अग्निहोत्री , अरविन्द बर्नवाल , विनोद सर्राफ , जय कुमार अग्रहरी , मृणाल बर्नवाल , अनुराग मझवार , हर्ष बर्नवाल , कन्हैया शर्मा , चन्द्र कुमार वर्मा , महेश वर्मा , संतोष वर्मा , उमेश अग्रहरी , अमरनाथ सर्राफ व मदन गुप्ता उपस्थित थे ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …