Breaking News

इस वर्ष भी सेन्ट जोसेफ के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम,जान्हवी मिश्रा 97.4% का जिले में दूसरा स्थान

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
सी० बी एस ई० की आज हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाजार के इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान वर्ग में अकरमुल्ला व अनामिका दोनों ने 93.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जबकि अर्पिता 93% अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रहीं।

 

 

 

गणित वर्ग में 91.6% अंक पाकर हर्ष श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहे।हाईस्कूल के परिणाम में जान्हवी मिश्रा 97.4%अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही जबकि आन्या केडिया 96.2% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही।

 

मेघावी विद्यार्थीयों की सूची में अकित अग्रवाल 96% तीसरा स्थान, यस कुमार दुवे 95.2% अंकित कुमार गुप्ता 95.2%, कृष्णा यादव 95% ,इशिका अग्रवाल 95%,अश्वनी कुमार पटेल 94.4%श्वेता पाण्डेय 93;6, अंश यादव 92.4%उत्कर्ष कुशवाहा 92.4% ,जान्हवी जायसवाल92%,सुधांशु गौर92%,विशाल पांडेय91% ,दीपेश जायसवाल 91%,संस्कृति मिश्रा 90.6,आदर्श गुप्ता 90.4% व श्रेया गुप्ता 90.2%अंक पाकर विद्यालय, अपने क्षेत्र तथा माता पिता का नाम रोशन किया ।इस बाबत विद्यालय के प्रबंधक ओए जोसेफ, विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन व विद्यालय की संरक्षक बिन्सी जोसफ ने इन सफल चारो विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनके शानदार सफलता के लिए बधाई तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की।बताते चले कि इस वर्ष हाई स्कूल में 157 विद्यार्थी थे जिसमें से 149 ने परीक्षा दी थी और सभी का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन पास हुए तथा कक्षा 12 का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थी शत प्रतिशत फर्स्ट डिवीजन पास हुये। कक्षा 10 की स्कूल टॉपर रही जान्हवी मिश्रा जिलाधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है ,हर्ष श्रीवास्तव इंजीनियर,अनामिका डॉक्टर व सेंट जोसेफ स्कूल के पूर्व अध्यापक अरविंद चौधरी की पुत्री अर्पिता अध्यापक बनकर प्रदेश को शिक्षित करना चाहती है क्योंकि उसका मानना है शिक्षा ही एक ऐसा अमूल्य धन है जो व्यक्ति को उसकी मंजिलों तक पहुंचाता है।इस उत्साहवर्द्धक अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, अरुण श्रीवास्तव,अशोक प्रजापति,वीरेंद्र तिवारी,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र , राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,संजीव सर,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, दीप्ति बारीक,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव, संतोष तिवारी,राजकुमार सिंह, बेबी थॉमस, अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता, सिनसी पीटर, संजय गुप्ता,तमजिद अली,ए०बी०वाई० सर,मेलविन सर्,आदिरा मैम,आशा मिस, आशा सुकुमारन ,श्रीदेवी, नीरज मद्धेशिया,नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे। रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …