Breaking News

पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के सम्बंध में पीड़ित ने किया प्रेस वार्ता

 

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। प्रार्थी विजय मद्धेशिया पुत्र ओरीलाल मद्धेशिया निवासी मोहल्ला घासीकटरा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर का स्थाई निवासी है । दिनांक 16-01-2023 को परिवार के साथ अपने ससुराल ( बुटवल ) नेपाल गया था जब दिनांक 20-01-2023 को घर वापस गोरखपुर आया तो देखा घर का ताला खुला हुआ देखकर घर का ताला फर्श पर मिला तथा घर के अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर के अंदर रखा हुआ लगभग पच्चीस लाख रुपए का चांदी तथा सोने एवं छः लाख नगद तथा बच्चों का लैपटॉप इत्यादि सामान गायब मिला जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट 20-02-2023 को सूचना थाना तिवारीपुर को दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।

अभियुक्त द्वारा घर में लगा कैमरा तोड़ दिया गया साक्षी को मिटाने के लिए जब सीसीटीवी कैमरे को बुलाकर अवलोकन डीवीआर का अवलोकन करने के बाद पता चला कि हमारे पड़ोसी मु ० करीम पुत्र छोटे जो बिजली का काम करता है तथा हमारे घर से मित्रवत व्यवहार होने के कारण मेरे घर उसका आना जाना लगा रहता था । मुझे पूरा विश्वास है की हमारी अनुपस्थिति में करीम पुत्र छोटे द्वारा घटना को अंजाम दिया गया । इसलिए पुलिस जानबूझकर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

बिग ब्रेकिंग सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज …