Breaking News

रामलीला कमेटी बर्डघाट के तत्वाधान में श्रीराम बारात की शोभा यात्रा निकली

रिपोर ब्यूरो

गोरखपुर। श्री श्री रामलीला कमेटी बर्डघाट के तत्वाधान में रामलीला के चौथे दिन श्रीराम बारात की शोभा यात्रा निकाली गयी । यह राम बारात लीला श्री मारुति नंदन हनुमत आदर्श रामलीला मण्डल अयोध्या ( गोलाघाट ) के कलाकारों द्वारा झाँकी प्रस्तुत किया गया । आज प्रभु श्रीराम जी की बारात रामलीला मैदान से बड़े धूमधाम से निकाली गयी । बारात का शुभारम्भ गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक श्री विपिन सिंह व समिति के अध्यक्ष पंकज गोयल , महामंत्री अनूप अग्निहोत्री , उपाध्यक्ष अनिल जी बर्नवाल , उपाध्यक्ष विनोद सर्राफ जी के द्वारा निकाली गयी । बारात में तीन बैण्डबाजा शिव पार्वती की झाँकी , एक भांगड़ा , चार रोड लाईट , दिल्ली से आये कलाकारों द्वारा अनेक प्रकार की झांकियों निकाली गयी । यह बारात रामलीला मैदान से पाण्डेय हाता . घण्टाघर , रेती , बक्शीपुर चौरहिया गोला , खूनीपुर चौराहा , लालडिग्गी होते हुए बसंतपुर हासूपुर से होते हुए वापस रामलीला मैदान पर आया । रास्ते में जगह – जगह नाश्ते पानी इत्यादि की व्यवस्था थी , लोग अपने छतों से प्रभु श्रीराम की बारात पर पुष्प वर्षा कर रहे थे । बारात में महिलाये मंगल गीत गाते हुए चल रही थी । रामलीला मैदान पर श्रीराम और माता सीता का विधि – विधान से विवाह सम्पन्न होता है । बारातियों का स्वागत मैदान पर माता सीता जी की सखियों ने बारातियों पर पुष्प वर्षा की और मंगल गीत भी गाया । उसके बाद वहीं सभी बारातियों के लिये स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी । बारात के साथ मृणाल बर्नवाल , भरत जालान , सोनू निगम , गोपाल जी वर्मा , कन्हैया वर्मा , चन्द्र कुमार उमेश अग्रहरी वृन्दावन , अनुराग मझवार हर्ष बर्नवाल , रमेश सिंह , मदन अग्रहरी , दिनेश सर्राफ , अमरनाथ सर्राफ , राजेन्दर प्रजापति हरिद्वार वर्मा , मनोज वर्मा , अभिनव बर्नवाल , कन्हैया लाल शर्मा , ओमी बर्नवाल , दुर्गेश निगम , मनीष राज बर्नवाल , संजू वर्मा , बृजेश कुशवाहा , गणेश वर्मा , राजन वर्मा , देवेश वैश्य , विकास गुप्ता , मनोज मिश्रा , संजय बर्नवाल , महेश वर्मा , सन्तोष वर्मा , विजय कुमार मोदी , सतीश बर्नवाल , गोपाल जी वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे । कल दिनांक 7.10.2021 को प्रभु श्रीराम के वनगमन की शोभा यात्रा सायंकाल समय 6 बजे बाबू पुरुषोत्तम दास के आवास से निकल कर मदरसा चौक , लालडिग्गी , घासीकटरा , जाफरा बाजार , आर्यनगर होते हुए अलीनगर थवईपुल , बक्शीपुर रेती घण्टाघर होते हुए बाबू पुरुषोत्तम जी के आवास पर समापन होगा आप सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि प्रभु श्रीराम की वन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वन यात्रा की शोभा बढ़ायें ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …