Breaking News

पदोन्नति सहित तमाम मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार

जनपद महराजगंज के प्राथमिक शिक्षकों द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को जिले के सभी ब्लाक में पदोन्नति समेत 21 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर बैठक हुई। इसके लिए संगठन ने एक जिला पर्यवेक्षक का भी चयन किया इसके साथ साथ संगठन की मांगों को लेकर चलाए जा रहे संघर्ष में सभी शिक्षकों को जोड़ने के लिए पदाधिकारी व सदस्यों को जिम्मेदारी देते हुए जागरूक किया गया।

बैठक का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम के परिसर में स्थित शिक्षक भवन में संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, आमंत्रित सदस्य सेवा निवृत्त शिक्षक सतीश चंद गुप्ता व जनपदीय पर्यवेक्षक ऋषि त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । बैठक का संचालन सदर ब्लाक मंत्री अखिलेश पाठक ने किया ।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट होकर संगठन का साथ दें। अपना-अपना ट्वीटर अकाउंट बनाकर प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिए जा रहे हैशटैग के साथ अधिक से अधिक ट्वीट करें।इसी क्रम में सतीश चंद गुप्ता ने संगठन की उपलब्धियों व एकजुटता की ताकत का महत्व बताया।

इस अवसर पर गिरिजा निवास, विपिन बिहारी, संजय कुमार वर्मा, डॉ. राकेश कुमार वर्मा, शशिकला, गोपाल पटेल, सुनील गौतम, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, सरफुद्दीन, प्रियंका वर्मा, अंशिका पाठक, डॉ हरितिमा, सिंधु द्विवेदी, निमिषा सिंह आदि मौजूद रही।

इसी क्रम में निचलौल, सिसवा, मिठौरा, नौतनवा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, घुघली, परतावल, धानी ब्लाक में भी प्राशिसं की ब्लाक इकाई की बैठक हुई।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …