Breaking News

गरीबों असहायों को ठंड से हर हाल में बचना है- पवन सिंह

समाजसेवी पवन सिंह गरीबों असहायों के बीच जाकर दे रहे है गर्म कपड़े और कम्बल

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसी ही एक समाजसेवी है जो इस ठंड में गरीबो के रहनुमा साबित हो रहे है जी हम बात कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी और सपा के कद्दावर नेता पवन सिंह की जिन्होंने पिछले कई दिनों से गरीबो मजलूमो असहायों को ठंड से बचने के लिए अभियान शुरू कर रखा है लगातार पवन सिंह और उनकी टीम के द्वारा सड़को और ओवर ब्रिज पर ठंड में रात गुजारने वालो की मदद की जा रही है गरीबो को पवन सिंह और उनकी टीम के द्वारा गर्म कपड़े और कम्बल का वितरण किया जा रहा है वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह ने अपने सभी समर्थको शुभचिंतको और ऐसे सभी लोगो से अपील किया है जिनको ईश्वर ने किसी की मदद करने लायक बनाया है वो इस ठंड में गरीबो असहायों की मदद जरूर करे उन्हें गर्म कपड़े कम्बल खाने पीने की चीज़ें जरूर दे। वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह के आह्वान पर तमाम लोगो ने मदद करना भी शुरू कर दिया है साथ ही पवन सिंह भी रोजाना सड़को और ओवरब्रिज पर ठंड में रात गुजारने वालो की मदद कर रहे है। वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह का कहना है कि अगर भगवान ने हमे इस लायक बनाया है कि हम किसी गरीब असहाय की मदद कर सकते है तो हमे आगे आकर मदद जरूर करनी चाहिए गरीब असहाय लोग भी हम जैसे लोगो की तरह ही इंसान है और इंसानियत का यही फर्ज है कि ठंड से किसी गरीब की मौत न होने पाये अगर आज आपके पास सब कुछ होते हुए भी आप मदद नही कर पाए तो आपको जीवन भर अफसोस रहेगा ये दौलत ये शोहरत सब दुनिया मे ही रह जाएगी कुछ साथ नही जाएगा लेकिन गरीबो की दुआ आपके दुनिया मे न रहने के बाद भी आपके साथ जाएगी इस लिए मेरी सभी से अपील है कि ठंड से गरीबो को बचाना है सब लोग आगे आये और मदद करे मेरी पूरी कोशिश है गरीबों को ठंड से बचाने के लिए लेकिन मेरे अकेले के प्रयास से कुछ नही होगा आप सबका साथ भी चाहिये तभी हम गरीबो को ठंड से बचाने में कामयाब हो सकेंगे है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …