Breaking News

जोर पकड़ने लगा नर्मदा नीर का मुद्दा…नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करवाने को लेकर चर्चा की

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

उपखण्ड अधिकारी चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के 24 घण्टे के भीतर क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली

भीनमाल :- पेयजल संकट से निजात पाने के लिए नगरवासियों द्वारा गठित नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित बेमियादी धरना प्रदर्शन ओर पीएम व सीएम के नाम संचालित हस्ताक्षर अभियान का दबाव प्रसाशनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर पड़ता नजर आ रहा है।मंगलवार को नवनियुक्त उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के 24 घण्टे के भीतर क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार से संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया।

जिसमे नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करवाने को लेकर चर्चा की गई ।यदि प्रजातांत्रिक तरीके से उक्त आंदोलन जारी रहा तो भीनमाल शहर सहित विधानसभा क्षेत्र के वाशिन्दों को एक वर्ष के भीतर पानी उपलब्ध हो सकता है, अन्यथा अगली सरकार तक इंतजार करना पड़ सकता है, जो आने वाले विधानसभा में चुनावी मुद्दा बनेगा।बुधवार दोपहर करीब बारह बजे स्थानीय उपखंड अधिकारी कार्यालय में नर्मदा परियोजना की कार्य प्रगति व तकनीकी बाधाओं के निस्तारण को लेकर एसडीएम जवाहरराम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें आंदोलन के बाद प्रथम बार विधायक पूराराम चौधरी ने भाग लिया।इसके अलावा नर्मदा परियोजना के अधिशाषी अभियंता हीराराम चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामनिवास यादव,समिति के सदस्य शेखर व्यास,मोहनसिंह सिसोदिया,हेमसिंह राव,जबराराम भाटी,जगदीशप्रसाद रामावत,कपूरचंद माली,भाजपा नेता टीकमसिंह निम्बावास, भरतसिंह भोजाणी व कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चौधरी ने भीनमाल विधानसभा क्षेत्र पेयजल संकट पर चिंता प्रकट करते हुए नर्मदा परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर पेयजल उपलब्ध करवाने की आवश्यकता जताई।एसडीएम ने कार्य में प्रसाशनिक व अन्य विभागों की तकनीक समस्याओं को शीघ्र दूर करने का विश्वास दिलाया।विधायक पूराराम चौधरी ने वर्ष 2016 में पूर्ण होने वाली योजना के धीमी गति से चलने व देरी की वजह से उतपन्न पेयजल संकट को लेकर नाराजगी जाहिर की।विधायक ने चेताया कि यदि कार्य मे ढिलाई बरती गईं तो उक्त मामला विधानसभा में उठाया जाएगा।

 

नर्मदा परियोजना के अधिशाषी अभियंता हरिराम चौधरी ने वर्तमान कार्य प्रगति को लेकर बिंदुवार जानकारी दी।चौधरी ने वर्तमान कार्य के अनुसार आगामी एक वर्ष में कार्य पूर्ण होने की उम्मीद जताई।जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामनिवास यादव ने भीनमाल शहर सहित डिवीजन में उपलब्ध पेयजल स्रोत,विभागीय संसाधन पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था व समस्याओं से अवगत करवाया।नर्मदा नीर संघर्ष समिति की तरफ से मोहनसिंह सिसोदिया व कपूरचंद माली ने पेयजल संकट से अवगत करवाकर ईआर प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की बात कही।समिति के अन्य सदस्यों ने भी प्रोजेक्ट की धीमी गति और विभागीय व प्रसाशनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी व लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की।

 

एसडीएम जवाहरराम चौधरी ने बताया कि सरकार की मंशानुसार नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट के कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाकर क्षेत्रवासियों को नर्मदा नीर उपलब्ध करवाने के लिए प्रसाशनिक स्तर पर कोई कमी नही आएगी।संबंधित अधिकारियों व कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क व समन्वय बनाकर कार्य को शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा।एसडीएम ने बताया कि भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों टंकी निर्माण,विद्युत व नपा से एनओसी सहित अन्य तकनीकी बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में नपा ईओ,डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता व जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित होगी।जिसमें बाधाओं को दूर कर कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने को चर्चा की जाएगी।

आज एक बड़ी रोचक बात देखने को मिली –
भीनमाल के स्थानीय विधायक पूराराम चौधरी जब धरना स्थल के आगे से गुजर रहे थे तब 2 मिनट के लिए धरना स्थल पर आए तो वहां धरनास्थल पर बैठे लोगो में से किसी ने उनको नहीं बुलाया,उनको तवज्जो नहीं दिया तो स्थानीय विधायक गुस्से में आग बबूला होकर ऐसा कहकर निकले “तो ले आना पानी”

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …