Breaking News

सीएचसी अराव जगदीश की स्थिति बदहाल आमजन परेशान ।

एक फर्मासिस्ट के भरोसे खुल रही है सीएचसी अराव जगदीश ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी पर नहीं रहना चाहते डाक्टर

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र अन्तर्गत उरुवा ब्लाक के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नही मिल रही है। उरुवा ब्लाक के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने उरुवा कस्बे में पीएचसी अराव जगदीश में सीएचसी स्थापित कराया है। आलम यह है कि कही डॉक्टर नही है तो कही  जाँच की असुविधा रात्रि में डॉक्टर नही रहते है। सही मायने में सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम जन को नही मिल पा रहा है। सीएचसी अराव जगदीश पर 5 वर्षो से डॉक्टर नही है। एक फर्मासिस्ट के भरोसे चल रही है सीएचसी अंराव जगदीश।अगर किसी की तैनाती भी हुई तो वह माह भीतर ही अपना स्थानान्तरण करवा लिया।सिर्फ एक फर्मासिस्ट ही कभी कभार आते है। ग्रामीणों को आस जगी की सीएचसी होने पर विभिन्न बीमारियों की जांच और डॉक्टर का सलाह मिलेगा।यहां का कार्यभार उरुवा पीएचसी के डाक्टर जे पी तिवारी लिए है।सूत्रों से पता चला है कि सीएमओ गोरखपुर ने सरदारनगर पीएचसी पर तैनात डाक्टर बृजभूषण का स्थानांतरण सीएचसी अंराव जगदीश के लिए 4 जून को ही कर दिया।लेकिन अभी तक डाक्टर बृजभूषण द्वारा यहां का चार्ज नहीं लिया गया है।इस सम्बंध में सीएमओ गोरखपुर डाक्टर सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि डाक्टर बृजभूषण का स्थानांतरण सीएचसी अरांव जगदीश के लिए किया गया है।यदि डाक्टर समय से चार्ज नहीं लेते हैं तो उन पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

About IBN NEWS

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …