Breaking News

महेश्वरी मंडल द्वारा प्रशासनिक सेवा केरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशन सेमिनार का सफल आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:महेश्वरी मंडल द्वारा प्रशासनिक सेवा-केरियर गाइडेंस और मोटिवेशन सेमिनार का सफल आयोजन युवा संगठन,महिला संगठन मिशन महेश्वरी आईएएस 100 एवं जेसीकेएम हॉस्टल नई दिल्ली के साथ मिलकर विद्या मंदिर स्कूल के सभागार में किया गया जिसमें माहेश्वरी समाज के प्रबुद्ध आईएएस एवं आईपीएस अफसरों द्वारा मार्गदर्शन किया गया।

बच्चों के उज्जवल भविष्य को सवारने व सपनों को हकीकत में बदलने हेतु महेश्वरी वंशउत्पत्ति दिवस के उपलक्ष में आयोजित उड़ान सेमिनार में मुख्य अतिथि अशोक सोमानी,उपाध्यक्ष महासभा,समारोह अध्यक्ष राजकुमार करवा समाजसेवी व उद्योगपति का स्वागत महेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामकुमार राठी पूर्व अध्यक्ष नारायण झांवर,मार्गदर्शक ओम प्रकाश पसारी व सुशील नेवर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र कलंत्री अध्यक्ष हरियाणा पंजाब प्रादेशिक सभा,जगदीश बागड़ी अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश सभा,सीमा मुद्रा अध्यक्षा प्रादेशिक महिला संगठन,नीलेश करवा जेसीकेएम हॉस्टल दिल्ली,महेश रानदार कार्यसमिति सदस्य,मनोज भंसाली,राकेश माहेश्वरी,अशोक लाहोटी,शरद शारदा व अन्य गणमान्य लोगों की सराहनीय उपस्थिति रही।

महेश्वरी मंडल सचिव व प्रोग्राम संयोजक महेश गट्टानी ने बताया कि इस प्रशासनिक सेवा गाइडेंस सेमिनार के मार्गदर्शन हेतु श्रीकांत बालदी आईएएस,हरिओम गांधी आईपीएस,जय प्रकाश काबरा मुंबई मोटिवेशनल स्पीकर,कृष्ण प्रसाद दरक संयोजक मिशन महेश्वरी आईएएस-100 ने उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभावकों को प्रेरित करते हुए प्रशासनिक सेवा में जाने हेतु सभी को मोटिवेट करते हुए इसमें सफल होने के मंत्र बताएं।

समाज के बच्चों हेतु आयोजित इस अनोखे प्रोग्राम में 300 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति रही जिसमें तकरीबन 200 बच्चों ने भाग लिया। सेमिनार के सफल आयोजन में युवा संगठन अध्यक्ष मोहित झांवर व उनकी टीम,महिला संगठन अध्यक्षा पुष्पा झांवर और उनकी टीम,संयोजन समिति सदस्य संजय सोमानी,जय बिहानी,अनुभव भट्टर,संगीता केला,शकुंतला बागड़ी,ममता भट्टर,शैलेश मुंद्रा,राकेश सोनी,मनीष नेवर,दुर्गा प्रसाद मुंद्रा,हरिप्रसाद सोमानी,युवा संगठन मंत्री मोहित झांवर,पूर्व अध्यक्ष रमेश झांवर,हितेश पेरीवाल,रामस्वरूप चांडक,सुनील कोठारी इत्यादि सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। मंच संचालन विनोद बिनानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्या मंदिर फरीदाबाद की टीम का भरपूर सहयोग रहा।

अंत में उपाध्यक्ष संजय सोमानी द्वारा धन्यवाद करते हुए स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत की सीमाएं हुई सुरक्षित:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी …