Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की स्पाॅट काउन्सिलिंग

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में BBA (Ist Year), B.Pharm (Ist Year), B.Tech-II (Lateral entry), B.Pharm-IInd Year (Lateral entry) एवं MBA /MCA/M.Sc.(Physics/Chemistry/Math) में रिक्त बची सीटों पर प्रवेश हेतु स्पाट काउन्सिलिंग का आयोजन दिनांक 04.11.2022 को किया जा रहा है। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो0. एस0सी0 जायसवाल ने बताया कि रिक्त सीटों पर केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर पायेंगे जिन्होने NTA द्वारा आयोजित CUET (UG)-2022/ CUET (PG)-2022 में सम्मिलित हुए थे एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में प्रवेश हेतु विकल्प चुना था।स्पॉट काउन्सिलिंग हेतु दिनांक 31 अक्टूबर 2022 सायं 05ः00 बजे से ऑनलाइन नामांकन प्रारम्भ हो जायेगा। अभ्यर्थियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध Admission Brochure/प्रवेश विवरणिका में शैक्षणिक योग्यता, फीस आदि से भली-भांती अवगत होने के पश्चात नामांकन करें। स्पॉट काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करने के लिए समस्त अभ्यर्थियों को मूल शैक्षणिक अंकपत्र/प्रमाणपत्रों के साथ दिनांक 04.1.2022 को उपस्थित होना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों मे प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय में निर्धारित फीस के ड्राफ्ट सहित आना है क्योंकि स्पॉट काउन्सिलिंग में सीट आवंटित होने की दशा में तुरंत फीस जमा करना अनिवार्य है। इस संदर्भ में विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट mmmut.ac.in पर उपलब्ध है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …