Breaking News

अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्ध्य देकर व्रती महिलाओं ने की आराधना 

#रिपोर्ट : फणीन्द्र कुमार मिश्र

Ibn24×7news

महराजगंज

हिन्दू आस्था के पवित्र पर्व छठ के कठिन व्रत का पहला पड़ाव आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पूरे आस्था के साथ पूरे निचलौल तहसील क्षेत्र की व्रती महिलाओं ने अर्ध्य देकर पूरा किया गया। इस अवसर पर अलौकिक सुन्दरता से सजाए गये छ्ठ घाटों की छटा मनको मोहित कर रही थी।

बताते चले कि विभिन्न छठ घाटों पर व्रती महिलाओं के साथ बड़े, बूढ़े, बच्चे अपने -अपने पारंपरिक परिधान में उत्सव रूपी माहौल को गौरवशाली बनाते हुए प्रसन्न मुद्रा मे एक दूसरे से स्नेह समन्वय के साथ सहयोग किये।

छठ माता की यह अनुपम छटा क्षेत्र के सात पाँच पुल, बूढ़ाडीह, अरदौना, बलही खोर, जहदा,कटहरी,विसोखोर, सोहट, कमता, दुर्गवालिया शीतलापुर,हेवती,सेखुई बाजार व पड़री कला गांवों सहित कस्बा महराजगंज,निचलौल,सिसवा बाजार के छठ घाटों पर देखने को मिली ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …