Breaking News

सौम्या ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया दलित समाज का मान :उदयभान

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःयूपीएससी परीक्षा में गांव भुआपुर की 22 वर्षीय बेटी सौम्या आनंद द्वारा 492 रैंक हासिल करने पर आज होडल के पूर्व विधायक उदयभान ने सौम्या आनंद के सेक्टर-2 स्थित निवास पहुंचकर उसका मुंह मीठा कराया और उसे बुक्के देकर बधाई दी। इस दौरान तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं.योगेश गौड़ भी उनके साथ मुख्य रूप से मौजूद थे। उदयभान ने सौम्या के परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि इस बड़ी उपलब्धि में उसके परिवारवालों की भूमिका भी सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि सौम्या ने यूपीएससी परीक्षा पास करके दलित समाज का मान बढ़ाया है।

उन्होंने सौम्या के पिता राजेंद्र सिंह व चाचा सुंदर सिंह को भी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में उन्होंने अपनी बेटी को इतना शिक्षित बनाया,इसके लिए वह भी प्रशंसा के पात्र है और बेटी सौम्या भविष्य में और उन्नति करें और इसी प्रकार अपने गांव,जिले व प्रदेश का नाम रोशन करती रहे, ऐसी उनकी ईश्वर से कामना है। उदयभान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और सौम्या बिटिया ने यह साबित भी कर दिया,उन्होंने गांव के युवा-युवतियों से सौम्या आनंद से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि वह भी पढ़ाई-लिखाई में अव्वल आएं और इसी प्रकार अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करे। इस मौके पर ललित नागर ने कहा कि भुआपुर उनका पैतृक गांव है और उन्हें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि उनके गांव की बिटिया सौम्या आनंद ने गांव के ही स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और घर पर रहकर कड़ी मेहनत करते हुए यूपीएससी की तैयारी की वो भी बिना कोचिंग के और पहली बार में ही उसने परीक्षा पास करके नया कीर्तिमान रचा है। इस अवसर पर डा.भीमराव अंबेडकर मिशन संस्था पलवल,दलित वर्ग कल्याण समिति होडल द्वारा भी सौम्या आनंद को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्ण सिंह राघव पार्षद,खेमचंद होडल,कृष्णपाल,घनश्याम, महेंद्रपाल मास्टर,मांगेराम आदि मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा ने एनआईटी क्षेत्र के साथ बरता सौतेला व्यवहार:महेन्द्र प्रताप सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन …