Breaking News

घर में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 15 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 62,870/- नगद(बासठ हजार आठ सौ सत्तर रुपये) तथा 52 ताश के पत्ते बरामद —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वालों के विरूद्ध जारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर-शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में थाना को0देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः17.12.2023 को थाना को0देहात पुलिस टीम को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्र में हार-जीत की बाजी लगाकर घर में जुआ खेलने/खिलाने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर को0देहात पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घर के अन्दर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार जुआरियों की जमातलाशी से ₹ 2870- नगद, मालफड़ से ₹ 60,000/- और 52 ताश के पत्तों को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-312/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.अजय कुमार गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद निवासी बड़ी माता गली इमली महादेवा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-47 वर्ष ।
2.सत्यम गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद निवासी बड़ी माता गली इमली महादेवा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-43 वर्ष ।
3.गुलशन कुमार कसेरा पुत्र विनोद कसेरा निवासी पेहटी चौराहा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
4.सुमित कसेरा पुत्र स्व0ओम प्रकाश निवासी दुर्गादेवी बभनहिया टोला थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
5.अमरनाथ पुत्र स्व0ओमचन्द्र निवासी दुर्गादेवी द्वारका साव की गली थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-42 वर्ष ।
6.अथर्व कसेरा पुत्र ज्ञानचन्द्र निवासी दुर्गादेवी द्वारका साव की गली थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
7.विवेक वर्मा पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी दुर्गादेवी द्वारका साव की गली थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-31 वर्ष ।
8.अमित कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी जंगीरोड थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
9.पवन कुमार पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी तुलसी चौक हरना की गली थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
10.प्रतीक कसेरा पुत्र बालकिशुन निवासी दुर्गादेवी मंदिर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
11.शुभम पाण्डेय पुत्र आनन्द पाण्डेय निवासी दुर्गादेवी बभनहिया टोला थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष ।
12.नन्दन कसेरा पुत्र दीपचन्द्र निवासी दुर्गादेवी बभनहिया टोला थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-29 वर्ष ।
13.निरूपम उर्फ बंटी कसेरा पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी दुर्गादेवी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-42 वर्ष ।
14.ऋषभ कसेरा पुत्र शरद कुमार कसेरा निवासी दुर्गादेवी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
15.पुर्वेश कसेरा पुत्र योगेश्वर निवासी तुलसी चौक थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
 ₹ 62,870/- नगद (जामातलाशी से ₹ 2870/- व मालफड़ से ₹ 60,000/- नगद) व 52 ताश के पत्ते ।
 13 अदद मोबाइल फोन ।
पंजीकृत अभियोग —
  मु0अ0सं0-312/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय —
  ग्राम कतरन से, दिनांकः17.12.2023 को समय 22:50 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक को0देहात-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक लव सिंह चौकी प्रभारी भरुहना मय पुलिस टीम ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …